बिहार

bihar

भावुक हुए पशुपति कुमार पारस, बोले- 'मोदी जी ऐतिहासिक पुरुष, जनता के लिए करूंगा काम

By

Published : May 24, 2019, 8:09 AM IST

हाजीपुर से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने जीत दर्ज की है. जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही भावुक हुए पशुपति कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में जनता का शुक्रिया अदा किया.

modi

वैशाली: हाजीपुर 21 रिजर्व लोकसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने भारी मतों से जीत हासिल की. उन्होंने राजद उम्मीदवार सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को 2 लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया. इस जीत के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा कि ये जनता के भरोसे की जीत है. मैं जनता की सेवा ताउम्र सेवा करूंगा.

सर्टिफिकेट लेते पशुपति कुमार पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जनता ने मुझ पर जिस तरह से भरोसा कर मुझे जिताने का काम किया है, इसके लिए मैं जनता का अभारी हूं. मैं जनता की ताउम्र सेवा करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे भईया केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां जो विकास का कार्य किया हैं. उसी प्रकार मैं भी विकास का कार्य करूंगा. उन्होंने अधूरे कार्यों को भी पूरा करने का वादा किया.

पशुपति कुमार पारस

'मोदी जी का करिश्माई व्यक्तित्व'
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि देश में लोकसभा का चुनाव के जो परिणाम आये हैं इसके पीछे की वजह मोदी जी का करिश्माई व्यक्तित्व है. उन्होंने कहा कि इस जीत से मोदी जी ऐतिहासिक पुरुष और विश्व के नेता बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी की ही सुनामी के चलते चौंकाने वाले परिणाम आए. चिराग पासवान को मोदी मंत्रीमंडल में कौन सी जगह मिलेगी, इस सवाल पर उन्होंने कुछ ना बोलना ही बेहतर समझा.

किसको कितने वोट

  • पहले नंबर पर पशुपति कुमार पारस- 5 लाख 39 हजार 669 मत.
  • जबकि यहा से दूसरे नंबर पर शिवचंद्र राम को 3 लाख 35 हजार 287 मत.
  • कुल मत पड़े- 8 लाख 77 हजार 932.

डीएम ने दिया जीत का सर्टिफिकेट
मतगणना के बाद आए नतीजों की खबर मिलते ही एनडीए समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर ही पटाखे और गुलाल लगा होली दिवाली एक साथ मनायी. वहीं, मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद डीएम राजीव रौशन ने पशुपति कुमार पारस को जीत का सर्टिफिकेट दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details