बिहार

bihar

टॉपर घोटाले के सरगना बच्चा राय ने दिखाया रसूख, सेमिनार के बहाने कई MLA और अधिकारियों का लगाया जमावड़ा

By

Published : Jul 4, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 10:29 AM IST

2016 में जिस टॉपर घोटाले (Bihar Topper scam) की गूंज देश से लेकर विदेशों पहुंची थी, उसके सरगना बच्चा राय एक बार फिर एक्टिव नजर आए. ऑनलाइन सेमिनार कर उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की है कि आज भी उनके समर्थन में कई बड़े नेता हैं. ऐसे में समझना होगा कि बिहार के इस बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी से नेताओं और अधिकारियों की नजदीकी के मतलब क्या हैं?

ऑनलाइन सेमिनार
ऑनलाइन सेमिनार

वैशालीः बिहार के वैशाली के भगवानपुर में टॉपर घोटाले के आरोपी किंगपिन बच्चा राय (Topper scam Accused Bachcha Rai) फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए. बच्चा राय ने अपने बिशुन राय डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन (online seminar In vishun Rai Degree College In Vaishali) किया, जहां उन्होंने नेताओं और अधिकारियों की पूरी फौज उतार दी. सेमिनार में भाग लेने वाले किसी एक दल के नहीं बल्कि कई दल के नेता शामिल थे, जिसमें वैशाली के विधान पार्षद भूषण राय, लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह और जाप प्रमुख पप्पू यादवके अलावा कई बड़े चेहरे नजर आए. ये सेमिनार ऑनलाइन शिक्षा पर आयोजीत था, जिसमें अधिकारियों से लेकर नेताओ तक को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंःअतिक्रमण कार्रवाई को रोकने पहुंचे पप्पू यादव से हाथ जोड़कर बोले पटना कलेक्टर- 'आप जाइये'

बच्चा राय के बेहद करीब नजर आए पप्पू यादवः बिशुन राय डिग्री कॉलेज में आयोजित ऑनलाइन सेमिनार में लालगंज विधायक संजय सिंह, एमएलसी भूषण कुमार और पप्पू यादव सहित कई लोगों ने अपने विचारों को साझा किया. खासकर कार्यक्रम के दौरान पप्पू यादव बच्चा राय के बेहद करीब नजर आए. दोनों की बातें भी लगातार चलती रही. कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने भी बच्चा राय को हरसंभव मदद देने और उनका सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम के बाद पप्पू यादव ने एक सवाल के जवाब में बच्चा राय की जमकर तारीफ की.

"हम इंसान की बात कम करते हैं, भगवान की बात ज्यादा करते हैं. इंसान की पूजा कभी क्यों नहीं हुई. इंसान का रिस्पेक्ट क्यों नहीं हुआ, इंसान के बजाय भगवान का क्या औचित्य है. बच्चा जी लगातार हायर एजुकेशन को बढ़ा रहे हैं इस चीज को विस्तृत किए हैं मैं इसके लिए उनको और भी धन्यवाद देता हूं"-पप्पू यादव, जाप प्रमुख

2016 में सुखिर्यों में आया था कॉलेजःआपको बता दें कि भगवानपुर के किरतपुर में बीसी राय डिग्री कॉलेज है, जो 2016 में अचानक सुखिर्यों में आ गया था. पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) में हुए परीक्षा घोटाला के सिलसिले में जून 2016 में गिरफ्तार कर लिया था. 2016 की इंटर आर्ट्स परीक्षा में वैशाली के विशुन राय महाविद्यालय की छात्रा रूबी राय ने टॉप किया था. इसके बाद मीडिया इंटरव्‍यू में उसने अपने विषय पॉलिटिकल साइंस को 'प्रोडिकल सांइस' कहते हुए बताया कि इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है. बच्‍चा राय के कॉलेज की इस प्रोडिकल गर्ल के उक्‍त इंटरव्‍यू के बाद विवाद बढ़ता गया और सरकार ने जांच समिति गठित कर दी.

ये भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना के विरोध में धरने पर बैठे पप्पू यादव, बोले- 'युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़'

घोटाले में थी बच्चा राय की प्रमुख भूमिकाः इसके बाद घोटाले की परतें उघड़ती चली गईं थी. इस टॉपर घोटाला में बच्चा राय की प्रमुख भूमिका बताई गई है और इस गोरखधंधे में बिहार बोर्ड के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता भी उजागर हुई थी. जिसके बाद घोटाले की गाज बिहार बोर्ड के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष लालकेश्‍वर प्रसाद और उनकी पत्‍नी सहित कई अन्‍य दिग्गजाें पर भी गिरी थी. ऐसे में समझना होगा कि जिस टॉपर घोटाले से बिहार की किरकिरी ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी हुई थी, उस घोटाला के मुख्य आरोपी से नेताओ और अधिकारियों नजदीकी का मतलब क्या है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details