बिहार

bihar

महंगाई के खिलाफ RJD विधायक ने सिर पर उठाया सिलेंडर, किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 19, 2021, 11:29 AM IST

महंगाई के खिलाफ राजद विधायकों ने अपने समर्थकों के साथ अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. वैशाली में विधायक ने सिर पर सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन किया तो सारण में विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने बैलगाड़ी पर यात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें रिपोर्ट.

राजद विधायक
राजद विधायक

वैशाली/सारण:महंगाई (Price Hike) के खिलाफ रविवार को विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) बैलगाड़ी पर सवार होकर चेहरा कला से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर महुआ के गांधी चौक पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक (Rjd Supporter) विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. राजद (RJD) विधायक मुकेश रोशन महंगाई का विरोध करते हुए अपने सिर पर रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

महुआ के गांधी चौक पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मुकेश रोशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का पुतला भी फूंका. बढ़ती महंगाई के लिए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें- RJD ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया महंगाई का विरोध, कहा- गरीब के थाली में न प्याज और न ही दाल

'सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस जैसे जरूरी चीजों की भी महंगाई बढ़ गई है. जिसके चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. लेकिन सरकार इसे रोक पाने में अभी तक असफल रही है.'-मुकेश रोशन, राजद विधायक, महुआ

देखें वीडियो

मुकेश रोशन ने कहा कि यदि सरकार आने वाले समय में महंगाई रोकने में विफल रहती है तो पार्टी अपने आंदोलन को और तेज करेगी. मुकेश रोशन ने बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य और केंद्र सरकार दोनों को कसूरवार ठहराया.

यह भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ नीतीश सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, सड़क पर उतरेंगे RJD नेता, ऐसी है तैयारी

इधर, सारण के सोनपुर अनुमंडल में राजद विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद बैलगाड़ी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. सोनपुर स्थित गज ग्राह चौक से एक विशाल रैली निकाली गई. जो गोला रोड तक गई. डॉ. रामानुज प्रसाद ने केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पीएम मोदी और नीतीश मिलकर राज्य और देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

देखें वीडियो

'पेट्रोल की कीमत शतक लगा चुकी है. डीजल की कीमतें शतक लगाने के करीब है. जबकि रसोई गैस का सिलेंडर लगभग 1000 रुपए का पड़ रहा है. सरसों तेल भी दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच चुका है. इससे आम जनता पर कमरतोड़ महंगाई की मार पड़ रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चैन की नींद सोए हुए हैं. अब आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.'-डॉ. रामानुज प्रसाद, विधायक, सोनपुर सारण

यह भी पढ़ें- RJD ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, श्याम रजक ने कहा- 'महंगाई रोकने में सरकार लाचार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details