बिहार

bihar

वैशाली:मतदानकर्मियों को EVM मशीन के साथ मतदान केंद्र के लिए किया गया रवाना

By

Published : May 5, 2019, 9:02 PM IST

हाजीपुर में मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

मतदान केंद्र पर जाते मतदानकर्मी

वैशाली: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है. हाजीपुर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी होने के बाद मतदानकर्मियों को ईवीएम मशीन के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. साथ ही सुरक्षा कर्मियों को भी मतदान केंद्रों पर तैनात होने का निर्देश दिया गया.


आरएन कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. जिलाधिकारी राजीव रौशन और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर मतदानकर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया.

मतदान केंद्र पर जाते मतदानकर्मी


प्रशासन पूर्ण रूप से है सजग
बहरहाल जिला मुख्यालय से सभी मतदानकर्मियों और सुरक्षा बल को हाजीपुर लोकसभा के सभी मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. 6 मई को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इसके लिए प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details