बिहार

bihar

Bihar Politics: 'केंद्र की राशि से हो रहा बिहार का विकास, विधि व्यवस्था चौपट'- नित्यानंद राय

By

Published : Apr 24, 2023, 6:38 PM IST

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि बिहार सरकार के पास कुछ नहीं है. विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. केंद्र की 72 प्रतिशत राशि से बिहार का विकास हो रहा है.

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री.

वैशाली: बिहार में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. सोमवार को हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के पास कुछ भी नहीं है. 72% राशि भारत सरकार की है, जिससे बिहार का विकास हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime Graph: नित्यानांद राय ने महागठबंधन सरकार बनने से अब तक का रिपोर्ट किया जारी, बौखलायी JDU

"राज्य सरकार के बजट का 71% से राशि 72% राशि भारत सरकार का है जिससे बिहार का विकास हो रहा है. बिहार सरकार के पास कुछ नहीं है विधि व्यवस्था चौपट है"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

विधि व्यवस्था चौपटः हाजीपुर परिसदन पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके भगीरथ प्रयास से पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है. वैशाली जिला भी इसमें शामिल है, जहां विकास की रफ्तार तेज हुई है. बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बजट का 71 से 72 प्रतिशत राशि भारत सरकार का होता है, जिससे बिहार का विकास हो रहा है. बिहार सरकार के पास कुछ नहीं है. विधि व्यवस्था चौपट हो गई है.

हाजीपुर में स्वागतः बता दें कि हाजीपुर से केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र उजियारपुर के लिए रवाना हो गए. जहां उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेना है. इससे पहले पटना से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सीधे हाजीपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सर्किट हाउस में नित्यानंद राय ज्यादा देर तक नहीं रुके. वहां कुछ लोगों से मुलाकात के बाद वह सीधे उजियारपुर अपने संसदीय क्षेत्र निकल गए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details