बिहार

bihar

गजब..! ड्राई फ्रूट खाता है सोनपुर मेला पहुंचा ये 'डांसर बाहुबली', पैर में घुंघरू बांधते ही दौड़ने लगता

By

Published : Nov 16, 2022, 10:59 PM IST

बाहुबलि डांसर घोड़ा की कीमत 12 लाख

विश्व विख्यात सोनपुर मेला (World Famour Sonepur Mela) में एक घोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. घोड़े के मालिक ने इसकी कीमत 12 लाख रुपये रखी है. पढ़ें पूरी खबर

वैशाली: इस बार विश्व विख्यात सोनपुर मेला में बेहद उम्दा नस्ल के घोड़े बिक्री के लिए आए हैं. जिनकी कीमत लाखों में है. इन घोड़ों की अपनी-अपनी खासियत है. ऐसे में घोड़ा मालिकों को इनके रख-रखाव पर हर महीने हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसा ही एक घोड़ा सोनपुर मेला में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. घोड़े का नाम डांसर बाहुबली (Horse Name Dancer Bahubali In Sonepur Mela) है. इसकी कीमत 12 लाख रुपये है. इस घोड़े की खास बात यह है कि इसके पैर में घुंघरू बांध दिया जाए तो यह खुद को रोक नहीं पाता.

यह भी पढ़ें:एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में बकरियों की किल्लत, डेंगू के कारण नहीं मिल रही हैं बकरियां

ड्राईफ्रूट्स खाने का शौकिन बाहुबली डांसर: बाहुबली डांसर घोड़ा ड्राईफ्रूट्ल खाने का शौकीन है. उसके दौड़ने की रफ्तार भी काफी अच्छी है. सफेद रंग के इस घोड़े की काफी डिमांड है. हालांकि, घोड़े के मालिक अरमान ने इसकी कीमत 12 लाख रुपये रखी है. मालिक अरमान का कहना है कि इस घोड़े के पांव में घुंघरू बांध दिया जाता है तो खुद को रोक नहीं पाता.

बाहुबली डांसर घोड़ा की कीमत 12 लाख

सोनपुर मेला घोड़ा बाजार से गुलजार: यह मेला विश्व में एशिया के सबसे बड़े पशु मेला (Asias largest cattle fair) के रूप में प्रसिद्ध रहा है. लेकिन बदलते परिवेश और नए कानूनों के मद्देनजर अब अधिकतर जानवरों की खरीद बिक्री पर लगी पाबंदी के बाद मेले का स्वरूप बदला है. मेला में सैलानी हाथी देखने और उसकी सवारी करने पहुंचते थे. लेकिन प्रतिबंधों के कारण अब हाथी समेत कई जानवर मेले में खरीद बिक्री के लिए नहीं लाए जाते. जिससे पशु मेला अब केवल मवेशी और घोड़ों तक ही सीमित रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details