बिहार

bihar

वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण

By

Published : Dec 13, 2022, 4:40 PM IST

बिहार के वैशाली में नालाबिग लड़की को अगवा करके गैंगरेप करने का आरोप परिजनों ने लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि युवक ने उसे अगवा किया फिर दिल्ली लेकर 4 महीने यहां-वहां घुमाया. इस दौरान आरोपी ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक युवक ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर (Kidnapping In Vaishali ) लिया. उसे लेकर वो दिल्ली चला आया. जहां उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म(Gang Rape in Vaishali ) किया. यही नहीं आरोपी ने 4 महीने उसे कई जगह घुमाया, आरोप है कि इसी दौरान उसने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की किसी तरह से बचकर वहां से भाग निकली. उसने पुलिस के पास पहुंचकर अपने साथ हुई आपबीती को साझा किया.

ये भी पढ़ें- नेपाल से लौट रही नाबालिग से बगहा में गैंगरेप, होने वाले पति के सामने वारदात को दिया अंजाम

2 अगस्त को हुआ था नाबालिग का अपहरण: वारदात को लेकर पीड़ित नाबालिग लड़की (16 वर्ष) के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी 2 अगस्त की सुबह 10 बजे सरमस्तपुर हाट से सामान लेकर लौट रही थी. तभी महनार थाना क्षेत्र के करनौति के रहने वाले विशाल ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया. उन लड़कों में एक ट्रक ड्राइवर भी शामिल था. सभी मिलकर उसे लेकर दिल्ली लेकर चले आए.

दिल्ली में हुआ दुष्कर्म: दिल्ली में कुछ दिनों बिताने के बाद वहां से वैशाली जिला के भगवानपुर और समस्तीपुर जिला के रोसरा में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद मारपीट कर समस्तीपुर के रोसरा में जबरन कोर्ट में शपथ पत्र बनवाकर शादी किया. वह शादी करने के बाद नाबालिग को आरोपी अंबाला लेकर चला गया, जहां बंद कमरे में उसे रखता था. वहां भी उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा. इस बीच मौका देखकर नाबालिग लड़की वहां से भागने में सफल हो गई और वह 8 दिसंबर 2022 को अपने घर आई और परिजनों को सारी बातें बताई.

''उन लोगों ने मुझे ले जाकर दिल्ली में रखा. वहां वो लोग मेरे साथ जबरदस्ती किया करते थे. इसमें 5 लोग शामिल थे. 1 महीने तक दिल्ली में रखा उससे पहले होटल में कमरा लेकर वहां रखा. होटल के बाद फुआ के यहां लेकर गया. सभी ने लगातार दुष्कर्म किया. रोसरा में आरोपितों में से एक की रिश्तेदारी है.''-नाबालिग पीड़िता

पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई मेडिकल जांच: घटना को लेकर महनार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही पीड़ित नाबालिग का मेडिकल जांच भी हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस विषय में पीड़ित नाबालिक ने बताया कि आरोपियों ने मुझे अगवा करके एक महीने दिल्ली में रखा. फिर यहां वहां लेकर जाते रहे. उनके साथ सभी ने दुष्कर्म किया. किसी तरह वहां से बचकर घर लौटी और पूरी बात परिजनों को बताई.

शादी का दिया था आरोपी ने झांसा : सूत्रों की माने तो पूरे प्रकरण में शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण किया गया था. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. यहां तक कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद भी उसको भरोसा दिलाया गया था कि उसके साथ शादी किया जाएगा. इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिक को धमकी भी दिया था कि अगर वह किसी तरीके से अपने घर पहुंच गई और उसने घरवालों को दुष्कर्म की बात बताई तो उसकी बदनामी होगी. यही कारण था कि कई महीनों तक नाबालिक डरी सहमी प्रताड़ित होती रही. लेकिन बाद में हिम्मत करके वह किसी तरह मौके से भाग चली.

"मामला यह है कि एक लड़की का अपहरण हुआ था इससे ज्यादा कुछ खास जानकारी नहीं है. लड़की का मेडिकल करवाने जा रहे हैं, दुष्कर्म हुआ है या नहीं हुआ यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा" - पूनम कुमारी, जांच अधिकारी, महनार थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details