बिहार

bihar

वैशाली युवती हत्याकांड: RJD नेता ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मुआवजे की मांग

By

Published : Dec 27, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:39 PM IST

बिहार के वैशाली (Vaishali Girl Murder Case) में एक युवती का अपहरण और हत्या मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पहुंचे. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की भी सरकार से मांग की है.पढ़ें पूरी खबर..

Vaishali Girl Murder Case
Vaishali Girl Murder Case

वैशाली:जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या (Murder IN Vaishali ) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल एक युवती की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम (Shivchandra Ram On Girl Murder Case ) राजद की टीम के साथ पहुंचे.

यह भी पढ़ें- वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

गांव पहुंचने के बाद शिवचंद्र राम सबसे पहले उस पोखर को देखने गए जिसके पानी में तैरता हुआ युवती का शव मिला था. इसके बाद शिवचंद्र राम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने पीड़िता की माता और ग्रामीणों से भी बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- रोहतास में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने कहा- 'मुझे नहीं पता भगवान जानते होंगे'

राजद नेता शिवचंद्र राम ने बताया कि, मृतका के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं. वहीं मां खेतों में काम करती है. इस दौरान बच्ची का पहले अपहरण किया गया, फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

"मृतका की मां ने दबंगों से कई बार गुहार लगाई. दबंगों ने आश्वासन भी दिया था कि, वह बच्ची को वापस कर देंगे. साथ ही दबंग यह धमकी भी देते रहे थे कि, अगर पुलिस के पास गई तो हाल बुरा होगा. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए."- शिवचंद्र राम, राजद नेता व पूर्व मंत्री

यह भी पढ़ें- बेगूसराय: मुस्कान के साथ ससुराल जा रहे युवक का मिला शव, पत्नी हुई फरार

फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी फरार हैं. वैशाली जिले में हुए इस जघन्य हत्याकांड के बाद नेताओं का गांव में पहुंचना जारी है. नेता एक ओर जहां पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. वही विपक्ष में होने का फर्ज निभाते हुए सरकार को भी कोस रहे हैं.

बता दें कि, वैशाली में छह दिनों से गायब युवती का शव बरामद (Missing Girls Dead Body Found in Vaishali) हुआ था. लड़की का एक सप्ताह पहले ही अपहरण हुआ था. रविवार को उसका शव पोखर से बरामद हुआ. आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों को आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद मार डाला गया है और पोखर में फेंक दिया है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 27, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details