बिहार

bihar

Fire in Vaishali: पुल बना रही कंपनी के बेस कैंप में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की टीम ने पाया काबू

By

Published : Feb 26, 2023, 3:09 PM IST

बिहार के वैशाली में महात्मा गांधी सेतु पुल (Mahatma Gandhi Setu Bridge in Vaishali) के समानांतर पुल बना रही कंपनी के बेस कैंप में भीषण अगलगी की घटना सामने आई. जिसे बुझाने के लिए पटना और वैशाली से फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और उस पर काबू पाया.आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में अगलगी की घटना
वैशाली में अगलगी की घटना

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में पुल बना रहे कंपनी के बेस कैंप में आग (Fire Broke Out in Base Camp of Company) लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. यह पुल महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाई जा रही है जिसके लिए जिले के हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास एसपी सिंगल कंपनी का बेस कैंप लगा हुआ था. गैस वेल्डिंग के दौरान आगलगी की घटना सामने आई जिसके बाद एक-एक करके वहां रखे 12 सिलेंडर फटने लगे और मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया.

पढ़ें-Fire in Vaishali: महनार स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू.. देखें VIDEO

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू: सिलेंडर से हुए धमाके से आसपास के ग्रामीण जमा हो गए. सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया. घटना के विषय में बताया गया कि पहले सुबह कंपनी के बेस कैंप में बिल्डिंग का काम चल रहा था. अचानक आग लग गई. इसके बाद कंपनी में रखे सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज से आस-पड़ोस के लोग जमा होने लगे. घटना के कारणों के विषय में बताया जा रहा है कि बेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से आग लगी थी, कोई भी हताहत नहीं हुआ है. यहां तक बेल्डिंग कर रहे मजदूर सहित कंपनी के तमाम कर्मचारी बेस कैंप से सुरक्षित बाहर निकल गए थे.


पटना और हाजीपुर से आई फायर ब्रिगेड की टीम: घटना में कंपनी का रखा काफी सामान जलकर राख हो गया. आग को नियंत्रित करने में सबसे ज्यादा दमकलओं का प्रयोग किया गया है. बता दें कि हाजीपुर पटना को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पुल के समानांतर ही एक पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए गांधी सेतु के पाया नंबर 1 के पास कंपनी का बेस कैंप बना हुआ है. इस विषय में फायर ऑफिसर अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि हम लोगों ने आग पर कंट्रोल कर लिया है. पटना से भी 2 गाड़ियां आई हैं. लगभग 7 गाड़ियां यहां पर काम कर रही है.


"हम लोग आग पर कंट्रोल कर रहे हैं. जैसा कि उन्होंने बताया है वेल्डिंग करने के क्रम में स्पार्किंग हुआ होगा तार ने आग पकड़ ली और इसके बाद सिलेंडर विस्फोट होना शुरू हो गया. पटना से भी 2 गाड़ियां आई हैं. लगभग 7 गाड़ियां यहां पर काम कर रही है. आग पर काबू किया जा चुका है."-अशोक कुमार प्रसाद, फायर ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details