बिहार

bihar

20 की जगह 10 रुपए में गुजिया नहीं देने पर दुकानदार पर हमला, पहले गर्म तेल छिड़का, फिर चाकू घोंपा

By

Published : Oct 22, 2022, 7:19 AM IST

वैशाली में दुकानदार के साथ दबंगई का मामला सामने आया है. दबंग ने दुकानदार के ऊपर गर्म तेल छिड़का और बाद में चाकू मारकर घायल (Knife attack on shopkeeper in Vaishali) कर दिया. इस दौरान दुकान से 20 हजार रुपए भी निकाल कर दबंग फरार हो गया.

दवंग को आया गुस्सा
दवंग को आया गुस्सा

वैशाली: बिहार के वैशाली में 20 रुपए की जगह पर 10 रुपए में 4 पिरिकिया (गुजिया) नहीं देना दुकानदार को महंगा पड़ गया. गुस्साए दबंग (Dawang got angry n vaishali) ने ना सिर्फ दुकानदार के साथ मारपीट की, बल्कि पिस्तौल की नोंक पर पहले गर्म तेल छिड़का और फिर चाकू मारकर दुकानदार को जख्मी (shopkeeper attacked in vaishali) कर दिया. साथ ही दुकान से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी चौक का है.

ये भी पढ़ें-बेतिया: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों का तांडव, पीटकर दुकानदार को किया अधमरा

युवक पर किया चाकू से हमला:ग्रामीणों के मुताबिक होटल संचालक नरेश राय अपने होटल पर तेल में पिरिकिया तल रहे थे. तभी एक व्यक्ति आया और 10 रुपए देकर चार पिरिकिया ले लिया. जिसका विरोध करने पर उसने नरेश राय के ऊपर पहले गर्म तेल डाला. फिर दुकानदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इस दौरान युवक दुकान पर रखें 20 हजार रुपए भी लेकर फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों के द्वारा दुकानदार के परिजनों को सूचित किया गया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है .

परिजनों ने पुलिस को नहीं किया सूचित:दुकानदार के साथ इतनी बड़ी घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. ऐसे में घटना के बारे में स्पष्ट तौर से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि परिजनों के द्वारा लगाया जा रहा आरोप कितना सही है ओर कितना गलत.

"पिरिकिया छान रहे थे. वह आया और 10 रुपया फेंक दिया और 4 पीस पिरिकिया उठा लिया. जब बोला गया कि 10 रुपया में 4 पीस पिरिकिया लिए हो यह नही होगा. इसी बात पर गला में हाथ लगा दिया और बोला कि और पैसा दो नहीं तो सारा सामान उठाकर ले जाएंगे. इसके बाद गल्ला में हाथ लगाकर 20 हजार रुपए निकाल लिया. फिर पिस्तौल दिखाकर पकड़ के गर्म तेल डाल दिया है और चाकू मारकर जख्मी कर दिया है".-गुड़िया देवी, पीड़ित की पत्नी

ये भी पढ़ें- पटना :बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप से 80 से 90 लाख की लूट, दुकानदार पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details