बिहार

bihar

एटीएम की हेराफेरी कर लोगों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 17 कार्ड बरामद

By

Published : Dec 15, 2021, 7:47 AM IST

हाजीपुर के नगर थाना इलाके से एटीएम (ATM Card Fraud) कार्ड की हेराफेरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एटीएम में बुजुर्ग और महिलाओं को टारगेट कर ठगी करने का आरोप है. आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

एटीएम कार्ड की हेराफेरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
एटीएम कार्ड की हेराफेरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

वैशाली:बिहार के हाजीपुरमें एटीएम की (ATM Card Fraud) हेराफेरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में एक शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट कर एटीएम (Cheat by changing ATM) बदलकर ठगी करने का आरोप है. आरोपी मंगलवार शाम भी एक महिला से ठगी करने की फिराक में लगा था, लेकिन महिला के शोर मचाने पर आरोपी को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की. वहीं, दूसरा आरोपी लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें-जेडीयू में बड़ा बदलाव: सारण, गोपालगंज और रोहतास में नए जिला अध्यक्ष मनोनीत

दरअसल, नगर थाना के राजेंद्र चौक के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से एक महिला पैसा निकालने गई थी. महिला जैसे ही एटीएम के अंदर दाखिल हुई, वैसे ही दो युवक उसके पीछे एटीएम के अंदर चले गए, ठंड और देर शाम होने से एटीएम के आसपास लोगों की ज्यादा संख्या नहीं थी. जिसका फायदा उठाकर दोनों युवक महिला को बरगलाने लगे. महिला तब तक अपना कार्ड एटीएम के मशीन में डाल चुकी थी, साथ ही पिन नंबर भी डाल दिया था. तभी एक युवक ने महिला का एटीएम कार्ड निकाल कर कहा कि आपने गलत तरीके से कार्ड लगाया है. एटीएम कार्ड हाथ में लेते ही उसने महिला का एटीएम कार्ड अपने एटीएम कार्ड से बदल लिया. तभी महिला को शक हुआ और वो एटीएम का गेट कवर कर खड़ी हो गई और शोर मचाने लगी.

महिला के शोर मचाने से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. साथ ही राजेंद्र चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख दोनों युवक वहां से भागने लगे. इसी बीच महिला ने एक युवक को पकड़ लिया. जबकि, दूसरा शातिर लोगों को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा. पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से महिला से बदला गया एटीएम कार्ड बरामद हुआ. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर मौके पर ही पिटाई कर दी. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मी के बीच बचाव से आरोपी युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी.

ये भी पढ़ें-शराब के नशे में हेडमास्टर ने महिला रसोइया के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, शिक्षा विभाग में हड़कंप

ट्रैफिक पुलिस ने नगर थाना को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची गश्ती दल ने आरोपी को पकड़कर नगर थाने ले गई. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार बताया है. वह सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह अपने एक साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग और महिलाओं को निशाना बनाता था. जैसे लोग एटीएम में अकेले घुसते थे वह बातों में उलझा कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेता था और फिर बाद में उससे पैसे निकाल लेता था.

मामले में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सोनू कुमार बेहद शातिर है. यह एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने का काम करता था. तलाशी में इसके पास से 17 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में थी. मौके से फरार एक अन्य आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details