बिहार

bihar

Loot In Vaishali : ज्वेलर्स दुकान में लाखों की लूटपाट, पिस्तौल के बट से मारकर स्वर्ण व्यवसायी को किया जख्मी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 2:31 PM IST

वैशाली में एक ज्वेलर्स दुकान में बेखौफ अपराधियों ने (Loot In Jewelers Shop In Vaishali) लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया.

ज्वेलर्स दुकान में लाखों की लूटपाट
ज्वेलर्स दुकान में लाखों की लूटपाट

वैशालीःबिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में अपराधियों ने पुलिस को धत्ता बताते हुए एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है. स्वर्ण व्यवसायी जब अपने दुकान को खोलकर चांदी से भरा बैग दुकान कि तिजोरी में रखने जा रहा था, तभी लुटेरे ने उससे बैग छीन लिया और विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया. इसके बाद लगभग 8 किलो चांदी रखा बैक लेकर लुटेरे आराम से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःवैशाली में व्यवसायी से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया वारदात को अंजाम

ज्वेलर्स दुकान में लाखों की लूटपाटःघटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पास ही लगे एक सीसीटीवी वीडियो में लुटेरों का बाइक से आते हुए वीडियो भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुड़ गई है. घटना के विषय में बताया गया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर बेदमचक स्थित संजीत ज्वेलर्स मैं लुटेरों ने तब लूट की घटना को अंजाम दिया जब स्वर्ण व्यवसाय संजीत कुमार बाइक से अपने दुकान पहुंचे थे. दुकान को खोलकर वह चांदी से भरा हुआ बैग दुकान में रखते ही वाले थे, तभी एक अपाचे बाइक पर सवार दो लुटेरे पहुंचे.

सीसीटीवी वीडियो को खंगाल रही पुलिसःवही स्वर्ण व्यवसायी संजीत कुमार ने बताया कि एक लुटेरा बाइक पर बैठा हुआ था जबकि दूसरा पिस्तौल लेकर दुकान के अंदर घुस गया था. इससे पहले की संजीत कुमार बैग तिजोरी में रख पाते लुटेरे ने बैग झपट लिया. संजीत कुमार के सिर पर मारकर लहुलुहान कर दिया और बैग लूटकर फरार हो गया. आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो की तलाशी के बाद पुलिस को बाइक से आते हुए लुटेरों का वीडियो मिला है. इसमें दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो लुटेरे आ रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा इस विषय में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

"हम आए शटर उठाएं अंदर गए और तिजोरी में सामान रख रहे थे, तभी अपाचे बाइक से दो आदमी आया एक आदमी बाइक पर बैठा हुआ था और एक आदमी दुकान में अंदर घुसा और बैग छीना. बैग छिनने के बाद भागने का कोशिश किया. हम उससे बैग छिनने का कोशिश किए तो बंदूक से मारा और मेरा सर फट गया. इसके बाद वह बैग लेकर भाग गया. व्हाइट कलर का अपाचे था उसी पर दो आदमी था एक आदमी आया था, जो सामान लेकर भाग गया"-संजीत कुमार, स्वर्ण व्यवसायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details