बिहार

bihar

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की दिवंगत भाभी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Dec 27, 2021, 10:58 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पहुंचे. वहां पर मुख्यमंत्री ने नित्यानंद राय की दिवंगत भाभी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

हाजीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पहुंचे थे. यहां उन्होंने नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) की दिवंगत भाभी सजनी देवी के तैल चित्र पर पुष्प समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री की अगुवाई के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित बिहार के कई गणमान्य नेता उपस्थित थे. हाजीपुर विधायक विधायक संजय सिंह आदि नेता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रीय दर्जा' हासिल करने के लिए 5 राज्यों के चुनाव पर JDU की नजर, जानें पूरी रणनीति..

नित्यानंद राय की भाभी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से मुलाकात की. वे करीब आधे घंटे तक वहां रहे. बताते चलें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की भाभी सजनी देवी का निधन करीब 3 महीना पहले हो गया था. तब गुणाकार होने की वजह से कोई खास कार्यक्रम नहीं हो पाया था. यही कारण है कि आज कार्यक्रम किया गया. इसमें सुबह से ही वीवीआईपी का आना लगा हुआ है. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: समाज सुधार अभियान में सासाराम पहुंचे CM नीतीश बोले- शराब पीना है तो मत आइए बिहार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details