बिहार

bihar

कैमूर: मोहनिया यूनियन बैंक में लगी आग, कई कंप्यूटर, कागजात जलकर राख

By

Published : May 22, 2021, 10:59 PM IST

मोहनिया स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में देर रात भीषण आग लग गई. आग से बैंक के कई कंप्यूटर, कागजात और फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख हो गए.

कैमूर
कैमूर

कैमूर(भभुआ): जिले के मोहनिया अनुमंडल बाजार में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में देर रात भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने बैंक शाखा से धुआं निकलते देख मोहनिया प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः जमुई: कल्याण विभाग के कार्यालय में लगी आग, जरूरी कागजात सहित लाखों का सामान राख

जिसके बाद अग्निशमन की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिर प्रशासन ने बैंक मैनेजर की घटना से अवगत कराया. बैंक मैनेजर और कर्मचारियों ने बैंक के मेन गेट खोला तो अंदर का दृश्य देखकर सभी चौक गए.

अगलगी की इस घटना में बैंक में रखे कंप्यूटर, कई कागजात और फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख हो गए. गनीमत रही कि आग की लपटें बैंक के लॉकर तक नहीं पहुंची. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details