बिहार

bihar

जहानाबादः DM ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

By

Published : May 15, 2021, 9:47 PM IST

डीएम नवीन कुमार सदर अस्पताल डॉक्टरों की एक बैठक बुलाई. जिसमें ड्यूटी के दौरान उन्हें होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई.

जहानाबाद
जहानाबाद

जहानाबादःकोरोना वायरस से निपटने के लिए डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को उपचार के दौरान होने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह

बैठक में यह बात सामने आई कि कुछ डॉक्टर समय पर ड्यूटी नहीं आते हैं. जिसकी वजह से पहले से काम कर रहे डॉक्टरों को ओवर टाइम करना पड़ता है. इस पर डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित कर उससे स्पष्टीकरण लिया जाए और उचित कार्रवाई की जाए.

डीएम ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा ‘आप इस विकट परिस्थिति में कोरोना वॉरियर्स के रूप में उभरे हैं. आपके भरोसे ही मरीज अस्पताल में आते हैं और यही समय है जब आप अपने सेवा भाव का परिचय दे सकते हैं. आप लोगों से काफी उम्मीदें हैं और निश्चित ही आप सभी उसपर खरा उतरेंगे.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details