बिहार

bihar

शेखपुरा: 4800 से अधिक लाेगाें काे काेराेना वैक्सीन लगा चुकीं ANM अंबालिका व कल्पना

By

Published : May 7, 2021, 9:53 PM IST

सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम अंबालिका व कल्पना अब तक 4,800 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 45 वर्ष के ऊपर के महिला-पुरुष को वैक्सीन लगा चुकी हैं.

कोरोना
कोरोना

शेखपुरा:जिले के सदर अस्पताल में 16 जनवरी से संचालित कोविडवैक्सीनेशन सेंटर में मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त एएनएम अंबालिका व कल्पना अब तक 4,800 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 45 वर्ष के ऊपर के महिला-पुरुष को वैक्सीन लगा चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय सदर अस्पताल में फर्श पर मरीज का इलाज, सच्चाई जान आप भी करेंगे डॉक्टर को सलाम

उन्होंने बताया ‘वैक्सीन देते समय कभी भी घबराहट महसूस नहीं हुई. अब तो प्रतिदिन 50 से 100 लोगों को वैक्सीन देना सामान्य लगने लगा है. कई दिन तो 200 से 250 लोग भी पहुंच रहे हैं. सभी को टीका दिया जाता है.’

बता दें कि सदर अस्पताल में कोविड का टीका लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से भी लोग पहुंच रहे हैं. जिनमें भारी संख्या में महिली और वृद्धजन भी शामिल होते हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल में 60 लोगों को टीका दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details