बिहार

bihar

कटिहारः कोरोना से निपटने के लिए संविदा पर 8 डॉक्टर बहाल

By

Published : May 16, 2021, 4:52 PM IST

कोरोना से निपटने के लिए संविदा पर आठ चिकित्सकों की बहाली की गई है. वहीं, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर समेत अन्य रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है.

कटिहार
कटिहार

कटिहारःजिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासन सजग दिख रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लगातार दुरुस्त किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में संविदा पर आठ चिकित्सकों की बहाली की गई है. वहीं, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर समेत अन्य रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण में गिरावट, 24 घंटे में 3,11,170 नए मामले

सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय ने बताया ‘राज्य सरकार ने एक साल के लिये स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, डाटा इंट्री ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन समेत अन्य रिक्त पड़े पदों पर संविदा पर बहाली के निर्देश दिये हैं.’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डॉक्टर समेत 102 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जिसमें 21 एमबीबीएस चिकित्सकों के बहाली के निर्देश हैं. अब तक कुल 10 चिकित्सकों ने आवेदन किया था, जिसमें आठ चिकित्सकों का चयन हुआ हैं. वहीं, दाह संस्कार के लिये दस अंत्येष्टि सहायक की बहाली की गयी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details