बिहार

bihar

सुपौलः अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार गर्भवती को रौंदा, महिला की मौत

By

Published : May 30, 2020, 10:44 PM IST

बाइक पर सवार महिला दुर्घटना के समय सड़क पर गिर गई. इस दौरान ट्रैक्टर महिला को रौंदते हुए उपर से गुजर गया. इस घटना में मृत महिला का भाई भी घायल हो गया.

supaul
supaul

सुपौल: त्रिवेणीगंज मुख्यालय क्षेत्र के लालपट्टी गांव स्थित सत्संग मंदिर के समीप त्रिवेणीगंज-पिपरा सड़क मार्ग में शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. गर्भवती महिला को आनन-फानन में लोग पास के अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस सड़क दुर्घटना में चालक ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक बरहकुरवा पंचायत अंतर्गत सिकयाही गांव के मो. अख्तर अंसारी की 25 वर्षीय पुत्री शबीना खातुन गर्भवती थी. सिकयाही से अपने भाई मो अफजल के साथ पल्सर बाइक बीआर-50-एच-7034 पर सवार होकर मधेपुरा में चिकित्सक के पास जा रही थी. उसी क्रम में लालपट्टी गांव स्थित सत्संग मंदिर के पास सड़क पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. बाइक का संतुलन बिगड़ते ही पीछे सवार शबीना सड़क पर गिर पड़ी. इस क्रम में ट्रैक्टर शबीना को रौंदते हुए फरार हो गया.

परिजन के विलाप से गमगीन हुआ अस्पताल
इस घटना में बाइक चला रहा महिला का भाई अफजल भी घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि शबीना का ससुराल मधुबनी जिला के पटही गांव में है. फिलहाल अपने मायके में ही रह रही थी. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों के विलाप से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है. वहीं, परिजनों ने फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details