बिहार

bihar

सुपौल में रोहित मणि पर हमला मामले में 5 गिरफ्तार, 5 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद

By

Published : Dec 19, 2022, 8:42 PM IST

सुपौल के त्रिवेणीगंज में रोहित मणि पर हमला (Firing In Supaul) मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

सुपौल: बिहार के सुपौल जिलान्तर्गत त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 18 के पार्षद पद के प्रत्याशी सह महेशुआ पंचायत की मुखिया निधि कुमारी के पति रोहित कुमार मणि उर्फ अश्विनी यादव को अपराधियों ने 17 दिसंबर को गोली मारकर घायल (Rohit Mani Attack Case In Supaul) कर दिया था. मामले में 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (5 Arrested In Rohit Mani Firing Case) लिया है. इनके पास से दो देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, 1 खाली मैग्जीन, एक खोखा एवं और 5 मोबाइल बरामद किया गया है. सुपौल एसपी डी अमरकेश ने प्रेसवार्ता के दौरान ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-सुपौल: चुनावी रंजिश में स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बाइक सवार को मारी गोली

"गिरफ्तार राज कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह, धीरज कुमार व रमेश पौद्दार का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. राज कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह पर त्रिवेणीगंज थाना में पहले से सात मामले दर्ज हैं. वहीं धीरज कुमार और रौशन पौद्दार पर तीन-तीन मामले दर्ज हैं."-डी अमरकेश, एसपी सुपौल

क्या है मामलाः17 दिसंबर की रात करीब 11 बजे वार्ड पार्षद प्रत्याशी पकड़ी निवासी रोहित कुमार मणि उर्फ अश्विनी यादव को अज्ञात अपराधियों ने घायल (Triveniganj Nagar Parishad Candidate Attack Case) कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए सुपौल भेजा गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया था. मामले में दर्ज कांड के आधार पर जांच कर अपराधियों की पहचान की गई.

मामले में विशेष टीम का किया गया था गठनःएसपी डी अमरकेश ने रोहित मणि पर फायरिंग मामले में गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विपीन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मिली जानकारी के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से अग्रेतर कार्रवाई की.

अपराधियों के जमा होने की मिली थी जानकारीःपुलिस निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के आदर्श मुहल्ला वार्ड नंबर 18 स्थित हरि नरेश यादव के खाली पड़े घर में कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी अपराधियों की गिरफ्तारी की.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी संलिप्ता स्वीकारीः गिरफ्तार होने वालों में आदर्श मोहल्ला निवासी राज कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह, नरहा वार्ड नंबर 16 निवासी धीरज कुमार, रौशन पौद्दार, महेशुआ निवासी मो. उज्जैर आलम उर्फ गुड्डू खन्ना और आदर्श मुहल्ला निवासी दीपक कुमार शामिल है. तलाशी के क्रम में सभी के पास से एक-एक पिस्टल तथा कारतूस बरामद किया गया. सभी अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है

मेढ़िया में 1.37 लाख लूट मामले में संलिप्तता स्वीकारीःवहीं विगत 23 नवंबर 2022 को त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत मेढ़िया गांव के समीप कलेक्सन कर्मी से 01 लाख 37 हजार रुपये लूट की घटना में रौशन पौद्दार एवं धीरज कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. सुपौल एसपी ने बताया कि गोलीबारी की घटना में संलिप्त सभी अपराध कर्मी को प्रमाणित साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details