बिहार

bihar

सुपौल: शराबबंदी कानून के उल्लंघन के जुर्म में 93 गिरफ्तार, सभी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

By

Published : Nov 22, 2022, 10:35 PM IST

सुपौल में शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी (Raid Against Liquor Smugglers In Supaul) चलाया जा रहा है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार सघन छापेमारी की जा रही है. इसके बावजूद शराब तस्करी एवं शराब के शौकीन की संख्या नहीं घट रही है. आये दिन भारी मात्रा में शराब जब्त की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में शराबबंदी को लेकर सघन छापेमारी
सुपौल में शराबबंदी को लेकर सघन छापेमारी

सुपौल:बिहार में शराबबंदीकी सफलता को लेकर उत्पाद विभाग एवं पुलिस टीम द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी (Raid In Supaul) अभियान चलाया जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में तस्कर एवं शराबी को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके बावजूद शराब तस्करी एवं शराब के शौकीन की संख्या नहीं घट रही है. आये दिन भारी मात्रा में शराब जब्त की जा रही है. सोमवार को ही किशनपुर थाने इलाके में 50 लाख मूल्य की विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक व उप चालक को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 3 दिन में 8 ने गंवाई जान

शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी :इसी कड़ी में उत्पाद विभाग द्वारा सोमवार की रात एवं मंलगवार की अहले सुबह तक छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां 93 लोगों को शराबबंदी कानून के उल्लंघन के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र से 40, त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र से 36 एवं वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि निर्मली अनुमंडल क्षेत्र से एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई. इस बाबत उत्पाद अधीक्षाक लाला अजय कुमार सुमन ने कहा कि- 'शराब तस्कर एवं शराबी को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई.'

बिहार में शराबबंदी :बता दें किबिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition in Bihar) के बावजूद जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है और इसको लेकर सरकार पर सवाल भी उठ रहा है. बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू (Liquor Ban in Bihar) है. राज्य सरकार इसे लागू करने को हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. जब से मद्य निषेध कानून लागू किया गया है तब से अब तक करीब लाखों लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की जा चुकी है, जबकि इस कानून के उल्लंघन में करीब साढ़े चार लाख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details