बिहार

bihar

Supaul Crime News : कुख्यात करण टाइगर सहित 4 अपराधी गिरफ्तार, कार से घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

By

Published : Mar 26, 2023, 10:22 PM IST

सुपौल में कुख्यात अपराधी करण टाइगर के साथ तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद किया है. सभी अपराधियो की गिरफ्तारी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव से की गई है. पुलिसन सभी पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में चार अपराधी गिरफ्तार
सुपौल में चार अपराधी गिरफ्तार

सुपौल:बिहार के सुपौलमें त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात अपराधी करण टाइगर को तीन साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (Notorious criminal Karan Tiger arrested in Supaul) सभी अपराधियों की गिरफ्तारी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव से की गई है. सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. त्रिवेणीगंज पुलिस एक इंडिका कार भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें :Murder In Supaul: युवक का शव बरामद, परिवार का आरोप- प्रेम प्रसंग में मार डाला

वाहन जांच में मिली सफलता:त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ पटना, एसओजी टू एवं त्रिवेणीगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई की. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव में तालाब के पास एनएच 327 ई पर सुपौल की ओर से आ रही वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक कार को रोककर तालाशी ली गई. कार में करण टाइगर समेत 04 अपराधकर्मी सवार थे. अपराधियों के पास से 01 पिस्तौल, 03 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल, 09 हजार रुपये नकद और बाइक व ट्रैक्टर का चाबी भी बरामद किया गया. है.

करण टाइगर पर 9 लूट व कई आपराधिक मामले दर्ज :एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार करण टाइगर घूम-घूम कर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था. इस पर जिले के अलग अलग थानों में कुल 09 लूट व अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें ये वांछित है. करण टाइगर एक आपराधिक गैंग चलाता था. जिसका वह मुख्य सरगना भी है. कुख्यात करण टाइगर और इसके करीबी राजा दोनों जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है.
पकड़े गये अपराधियों की हुई पहचान:पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की पहचान लालपट्टी गांव निवासी राजा कुमार उर्फ राज कुमार, कुमयाही गांव निवासी रविकान्त कुमार एवं नगर परिषद त्रिवेणीगंज क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड 04 पतरघट्टी निवासी अरमान आलम गिरफ्तार के रूप में की गई है. छापेमारी दल में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई संतोष कुमार एवं रामशंकर शामिल थे.

"कुख्यात अपराधी करण टाइगर के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम इसपर पिछले दो तीन महीनों से निगरानी रख रही थी. अपराधियों की गिरफ्तारी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव से की गई है. करण टाइगर सहित गिरफ्तार सभी चार अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए सुपौल भेजा जा रहा है."-विपिन कुमार, एसडीपीओ त्रिवेणीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details