बिहार

bihar

सिवान: बंद पड़े मकान से लाखों की संपत्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 19, 2021, 10:42 PM IST

Siwan

स्थानीय लोगों ने बताया कि घुसी टोला निवासी चंद्रिका राम के बंद पड़े मकान में कुछ अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को भी दे दी गई है.

सिवान: दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया धुसी टोला के एक बंद पड़े मकान से चोरों ने घुसकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. मंगलवार को कुछ लोगों ने घर का ताला टूटा देख इसकी सुचना गृहस्वामी को फोन पर दी. वहीं, इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को भी दे दी गई है.

मुंबई में रहता है गृहस्वामी
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गृहस्वामी चंद्रिका राम अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं और समय समय पर गांव आते-जाते रहते हैं. इधर मंगलवार को घर का दरवाजा खुला देख गांव के लोगों ने सोचा कि गृहस्वामी का परिवार मुंबई से गांव पहुंचा है और मुलाकात करने घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर बिखरे और गायब पड़े सामानों को देख चोरी होने का अनुमान लगा इसकी सुचना पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार को दी.

यह भी पढ़े:सीतामढ़ी: बाइक चोरी की घटना CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग
पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार ने स्थानीय थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी मोबाइल पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अनुसंधान किया और घटना में शामिल चोरों को पकड़ने में जुट गई. इधर पंचायत समिति सदस्य ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र में पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग पुलिस प्रशासन से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details