बिहार

bihar

Siwan Road Accident: डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक किशोर की मौत, युवक की हालत गंभीर

By

Published : Apr 17, 2023, 4:03 PM IST

बिहार के सिवान में सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. बतौर परिजन दोनों बाइक से पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए जा रहा था, इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

सिवानःबिहार के सिवान में सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जहां डंपर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान यूपी के शहाजनपुर गांव निवासी प्रेम पाल का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई. जबकि घायल की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी वीरू कुमार के रूप में की गई.

यह भी पढ़ेंःBihar News: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरायी.. 7 लोग घायल

जख्मी को पटना किया रेफरः जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर डीजल लाने के लिए वीरू और सत्यम बरहनी गांव स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था. वह पेट्रोल पंप के समीप ही पहुंचने वाला था कि तब तक डंपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें सत्यम और वीरू गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया, जबकि वीरू की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

परिजनों में मचा कोहरामःस्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चिमनी मालिक और सत्यम के परिजनों को दी, जहां परिजन व चिमनी मालिक आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि घटना के बाद डंपर और उसके चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सत्यम के परिजन ईंट पथाई का काम करते थेः बताते चलें कि घायल गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी वीरू चिमनी पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, जबकि सत्यम के पूरा परिजन चिमनी पर ईंट पथाई का काम करते हैं, जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. सोमवार की दोपहर वीरू के कहने पर सत्यम डीजल लेने के लिए साथ मे पेट्रोल पंप गया, जहां सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.

दो भाइयों में छोटा था मृतकःसाथ में काम करने वाले नूर हसन ने बताया कि हम सभी लोग रामाशंकर नामक व्यक्ति के चिमनी पर काम करते हैं. मृतक सत्यम दो भाइयों में छोटा था, जहां उसका बड़ा भाई शिवम चिमनी पर ही रहकर ईट पथाई का काम करता है. उसका पूरा परिवार मां, बहन और पिता भी इसी चिमनी पर काम करते हैं. सभी यूपी के रहने वाले हैं. इधर मौत की सूचना मृतक के पिता ने अपने गांव में भी इसकी सूचना दी. सूचना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details