बिहार

bihar

VIDEO: सिवान में छात्रा से की छेड़खानी, भीड़ ने मुर्गा बनाकर शिक्षक को पीटा

By

Published : Sep 4, 2022, 4:52 PM IST

गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने के आरोप में एक शिक्षक को स्थानीय लोगों ने मुर्गा बनाकर बीच सड़क पर उठक-बैठक कराया. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

वीडियो सोशल मीडिया
वीडियो सोशल मीडिया

सिवानःबिहार के सिवान में कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़खानी (Coaching Girls Molestation By Teacher In Siwan) करना मनचले शिक्षक को महंगा पड़ा. छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को स्थानीय लोगों ने मुर्गा बनाकर बीच सड़क उठक-बैठक (Teacher Punished By Local People ) कराया. वहीं शिक्षक को उठक बैठक कराने का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पूरा मामला जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station) का है.

पढ़ें-VIDEO: युवक को महंगी पड़ी छेड़खानी, युवती ने की मनचले की जमकर धुनाई..

"एक वायरल वीडियो की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है, छेड़खानी के आरोप में शिक्षक किया दंडित किया गया है. अभी शिकायत नहीं मिला है. अपने स्तर से मामले की जांच करा रहे हैं. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उस पर कार्रवाई होगी."- रणधीर कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष

इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को पढ़ाते हैं शिक्षकःवीडियो में आरोपी शिक्षक रोता हुआ रहम की भीख मांगते हुए दिखाई पड़ता है. महाराजगंज शहर मुख्यालय के बंगरा के पास एक छात्रा के साथ कुछ माह पहले भी इस शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगा था. शिक्षक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी 28 वर्षीय सतेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शिक्षक महाराजगंज शहर मुख्यालय में कई जगहों पर इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाता है.

छेड़खानी का आरोपःशिक्षक पर आरोप है कि कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से शिक्षक ने अपने प्यार का इजहार किया था. जब छात्रा इसके लिए राजी नहीं हुई और इसका विरोध किया तो शिक्षक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इश्कबाज शिक्षक की हरकत पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसके बाद जब शिक्षक कोचिंग से पढ़ाकर अपनी बाइक से लौट रहा था, तभी लोगों की भीड़ ने छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शहर मुख्यालय स्थित एक जगह पर पकड़ लिया और शिक्षक को घेरकर बीच सड़क पर मुर्गा बनाकर उठक बैठक कराई.

पढ़ें-छात्रा से छेड़खानी के आरोप में मास्टर जी की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस पर भी हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details