बिहार

bihar

सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

By

Published : Apr 20, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 3:22 PM IST

सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत (Three people died in Siwan) हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि तीनों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है. कुछ अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Three people died in Siwan
Three people died in Siwan

सिवान: बिहार के सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत (Suspicious death of three people in Siwan) हो गयी है. अन्य कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से तीनों (Death by drinking Spurious Liquor) की मौत हुई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन ग्रामीणों में चर्चा है कि यह जहरीली शराब से मौत का मामला है. थाने की ओर से स्थानीय चौकीदार को मौके पर भेजा गया है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के शीघ्र पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: सिवान में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत, दूसरे की हालत गंभीर

तीन की हालत नाजुक:मिली जानकारी के अनुसार सिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया गांव में मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई. बिंदाराम पिता नाम बाबूलाल राम, अर्जुन राम पिता सुदेशी राम, भिखम राम पिता दारोगा राम की मौत हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अन्‍य लोग बीमार हैं. उनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

एक मृतक का अंतिम संस्कार: बताया जाता है कि भीखम राम के शव का परिजनों ने रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, आज सुबह में दो अन्‍य के शवों को जलाने की तैयारी चल रही थी. पुलिस तब तक मौके पर नहीं पहुंची थी. मौके पर चौकीदार को भेजा गया था. कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में ही शराब बिक रही है.

ये भी पढ़ें:भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत.. 2 की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details