बिहार

bihar

Siwan News: राष्ट्रमंडल खेल में वेटलिफ्टिंग गेम की रेफरी बनी सिवान की सृष्टि, जीत चुकीं हैं कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक

By

Published : Jul 12, 2023, 6:58 AM IST

बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी हर मोर्चे पर सफलता का परचम लहराते हैं. इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में बिहार की एक बेटी अहम भूमिका रही है. दरअसल बिहार के सिवान जिले की रहने वाली सृष्टि सिंह ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रेफरी बनाई गईं हैं.

सिवान कि सृष्टि सिंह
सिवान कि सृष्टि सिंह

सिवान:दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका सिवान जिले सृष्टि सिंह निभा रही हैं. सृष्टि सिवान के एक छोटे से गांव की रहनी वाली हैं. जो जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के मैरिटार गांव निवासी मुखिया विध्यांचल सिंह की पुत्री हैं. इस खबर को सुनकर उनके गांव में खुशी की लहर है. सभी लोग सृष्टी की खूब तरीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ETV Bharat से बोले कबड्डी के दिग्गज कोच राम मेहर सिंह-'इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने पर निखरेगी बिहार की प्रतिभा'
पहले भी जीत चूंकि हैं दर्जनों पदक:उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रमंडल वेट लिफ्टिंग खेल में अहम भूमिका सिवान की बेटी सृष्टि सिंह निभा रही हैं. यही नही इसके पूर्व में भी सृष्टि सिंह इस खेल में दर्जनो पदक जीत चुकी हैं. 2008 में जूनियर राष्ट्र मंडल खेल में भी सृष्टि सिंह ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी हैं. 2010 में राष्ट्रमंडल वेट लिफ्टिंग खेल में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन सृष्टि सिंह कर चुकी हैं.

दूसरी बार निभा रहीं रेफरी की भूमिका:उनकी मां शिला देवी ने बताया कि वह भारोत्तोलन में दर्जनों पदक जीत चुकी हैं. सृष्टि सिंह रेफरी की भूमिका दूसरी बार निभा रही हैं. उनकी मां शीला देवी और गांव के लोग बहुत खुश हैं. आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रमंडल सीनियर पुरूष और महिला, जूनियर पुरूष और महिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप खेल का आगाज 11 जुलाई से हुआ है. जो 5 दिन तक यानी 16 जुलाई तक चलेगा. जिसमें सीनियर,जूनियर, एवं युवा लड़के लड़कियां शामिल हैं.

"सृष्टि को बचपन से ही खेल का काफी शौक था. हमने भी उसे उसकी इच्छा के अनुसार आगे बढ़ने में मदद की. उसने कई मेडल जीते हैं. अब रेफरी की भूमिका दूसरी बार निभा रही है तो अच्छा लग रहा है. काफी खुशी की बात है. देश की बेटियों को ऐसे ही आगे बढ़ना चाहिए"- शिला देवी, सृष्टि की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details