बिहार

bihar

मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर पैतृक गांव पहुंचे राजद नेता, जतायी संवेदना

By

Published : May 2, 2021, 6:42 AM IST

बिहार के सीवान लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है. वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शहाबुद्दीन की मौत की खबर पाकर कई राजद नेता उनके पैतृक गांव पहुंचे और संवेदना जतायी.

SIWAN
मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर पैतृक गांव पहुंचे राजद नेता

सीवान:राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना से शनिवार मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही उनके समर्थक और राजद नेताओं में शोक व्याप्त हो गया. राजद समर्थक और नेताओं का जमवाड़ा उनके पैतृक गांव प्रतापपुर पर लगने लगा.

ये भी पढ़ें...शहाबुद्दीन की मौत पर राजद के पूर्व विधायक ने जताया दुख, कहा- सीवान को हुई बड़ी क्षति

कई राजद नेता पहुंचे पैतृक गांव
निधन की सूचना के बाद शनिवार की दोपहर सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, राजद जिला अध्यक्ष परमात्मा राम, राजद महिला नेत्री लीलावती गिरि समेत महागठबंधन के तमाम नेता प्रतापपुर गांव पहुंचे शोक व्यक्त किया. शहाबुद्दीनकी पत्नी और दोनों बच्चें अभी दिल्ली में है.

ये भी पढ़ें...जिसको शहाबुद्दीन ने पटक-पटक कर मारा था, उसी ने उसकी पत्नी हिना को दो बार हराया

'पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय नेता थे. सीवान के लोग उन्हें प्यार से विकास पुरुष भी कहते थे. जो विकास उनके कार्यकाल में हुआ दूसरा कोई अभी तक जन्म नहीं लिया जो इतना विकास कर सकें. आज वह हम लोग के बीच में नहीं रहे. राष्ट्रीय जनता दल परिवार काफी दुखी और कमजोर हुआ है. हम सभी काफी दुखी हैं और पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है'.- अवध बिहारी चौधरी, सीवान सदर विधायक

सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी

'पूर्व सांसद के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. राजद के नेता और कार्यकर्ता आज अपने आप को अनाथ महसूस कर रहे हैं'.- परमात्मा राम, राजद के जिलाध्यक्ष

'पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान के लिए विकास पुरुष रहे. उनकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता. इस घटना ने हम सभी को शोकाकुल कर दिया है'.- लीलावती गिरी, राजद महिला नेत्री

लीलावती गिरी

प्रतापपुर के लोगों ने कहा कि यह उनका इंतकाल नहीं है, बल्कि यह सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या है. एक राष्ट्रीय नेता की हालत खराब होने के बावजूद सरकार ने उन्हें AIIMS में भर्ती नहीं कराया. जबकि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उसी जेल में कोरोना होने पर सरकार एम्स में इलाज करा रही.

राजद नेता पहुंचे शहाबुद्दीन के पैतृक गांव

ये भी पढ़ें...जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें

ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 मंत्रियों को बनाया जिला प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details