बिहार

bihar

सिवान में घर की बिजली सुधार रहा था युवक तभी लग गया जोरदार झटका, इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jun 7, 2022, 3:51 PM IST

बिहार के सिवान में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (Short circuit In Siwan) हो गई. युवक अपने ही मकान की बिजली ठीक कर रहा था. तभी उसकी बिजली के करंट से झुलसने से मौत हो गई. मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव का है. पढ़ें पूरी खबर...

बिजली की चपेट
बिजली की चपेट

सिवान:बिहार के सिवान में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (Died by Electric current in siwan) हो गई. युवक अपने ही मकान में बिजली ठीक कर रहा था. उसी समय करेंट लगने से झुलस गया. सिवान में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने इलाज करते समय बताया कि युवक की मौत हो गई है. मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव का है. पुलिस को पहली बार मृतक का शव नहीं दिया गया. लेकिन बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गयी है.

पढ़ें- बिहार के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

मृतक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, मृतक का नाम सोनू साह है. अपने घर में बिजली कट जाने के बाद बिजली के तारों को देखने के लिए घर के बाहर गये थे. उसी समय बिजली के तार में करेंट आने के कारण उसी स्थान पर झुलस गये. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराये. उसके बाद परिजन काफी घबराये हुए थे. इलाज करने के दौरान ही सोनू की मौत हो गई. डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई. परिजनों में चीख पुकार मच गई, और परिजन आनन फानन में शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही हुसैनगंज लेकर चले गए. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इकलौता कमाने वाले शख्स की मौत : बता दें कि मृतक सोनू साह के परिजन काफी दुखी है. वहीं परिजनों ने बताया कि सोनू साह घर में एकलौता कमाने वाला युवक था, उसी के कमाई से पूरे घर का काम चलता था. जहां एकतरफ मौत से परेशान परिजन परेशान दिख रहे थे. वहीं घर की चिंता सताने लगी कि किसके सहारे घर चल सकेगा.

शिवहर में करंट से मौत:पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तार टूटने से एक अधेड़ किसान को करंट लगने से मौके पर मौत हो गई. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया की मृतक की पहचान 50 वर्षीय जीतन महतो के रूप में हुई है. किसान अपने घर से खेत में जा रहा था इसी क्रम में पोल से टूट कर लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मृतक के पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details