बिहार

bihar

वीडियो आया सामने : Suicide से पहले पत्नी ने पति को कहा था- मुझे माफ कर दीजिएगा

By

Published : Jun 8, 2022, 9:50 PM IST

सिवान में बीते एक जून को एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली (Newlyweds Commit Suicide) थी. इस मामले में मृत महिला के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी ही थी कि नवविवाहिता का आत्महत्या से पहले का वीडियो सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

नवविवाहिता के सुसाइड मामले में आया नया मोड़
नवविवाहिता के सुसाइड मामले में आया नया मोड़

सिवान:बिहार केसिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मरछी गांव में बीते एक जून को एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था. ससुराल वालों ने आनन-फानन में उसका दाह-संस्कार कर दिया. मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसी बीच सुसाइड मामले में अब एक नया मोड़ आ गया (New Twist In Suicide Case of Newlyweds) है.

ये भी पढे़ं- कान में इयरफोन लगाकर बात करते-करते फंदे से झूल गयी मेडिकल की छात्रा

सुसाइड मामले में नया खुलासा:नविवाहिता ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसमें उसने अपनी आत्महत्या की बात कह रही है और अपने पति को किसी बात की चिंता नहीं करने की बात कह रही है. वीडियो में मृत महिला कह रही है कि " पंडित जी अब में जा रही हूं. अपना ख्याल रखिएगा और बदमाशी बिल्कुल भी नहीं किजिएगा. कोई आपको डांटे इसके लिए आप कोई गलती नहीं करिएगा. अपना अच्छा से ख्याल रखिएगा, टाइम से खाना खाइएगा. सबसे बच के रहिएगा. हमें किसी ने नहीं छोड़ा. आपको भी कोई नहीं छोड़ेगा. बाकि आप खुद ही चलाक हैं. हमें आपसे कोई शिकायत नहीं हैं. मुझे माफ कर दीजिएगा."

2020 में हुई थी शादी:घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव निवासी नीकु कुमारी की शादी 2020 में नौतन थाना क्षेत्र के मरछी गांव के रहने वाले चन्दन मिश्रा से हुई थी. बताया जाता है कि शादी के बाद से मृतक महिला के ससुराल वाले देहज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे, और हमेशा डिमांड करते रहते थे. जिस से परेशान होकर महिला एक जून को आत्महत्या कर ली. नवविवाहिता के आत्महत्या के बाद सुसुराल वालों ने उसके मायके वालों की फोन पर सूचना दी की उनकी बेटी की मृत्यु हो गई.

दहेज प्रताड़ना का आरोप:जबतक मायके वाले घर पहुंचते उससे पहले ही ससुराल वालों ने मृतक महिला का दाह-संस्कार कर दिया. जिसके बाद ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर चार लोगों के खिलाप मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी पुत्री नीकु कुमारी की शादी एक जून को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया था, पति चंदन समेत घर वाले मोटरसाइकिल की डिमांड लगातार कर रहे थे. पुलिस अभी प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर ही रही थी की महिला का सुसाइड से पहले का वीडियो सामने आ गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-प्रेमिका की अश्लील फोटो अपलोड कर युवक ने कर लिया सुसाइड, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी जांच

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details