बिहार

bihar

सिवान में शख्स की हत्या, मछली कारोबारी के मर्डर मामले में प्रतिशोध की आशंका

By

Published : Jun 28, 2022, 7:53 PM IST

सिवान में एक हत्या आरोपी की पीट-पीटकर हत्या (Man Beaten To Death in Siwan) कर दी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Murder In Siwan
Murder In Siwan

सिवान : बिहार के सिवान में एक बार फिर से खून की नदियां बही (Murder In Siwan) है. एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या हुई है. मामला महराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station) के रिसौडा गांव का है. मृतक की शिनाख्त मैनेजर बांसफोर के रूप में हुई है. मैनेजर बांसफोर पिछले दिनों हुए मछली व्यवसायी की हत्या का मुख्य अभियुक्त था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें - सिवान में मछली कारोबारी की गला दबाकर हत्या, जमीन में दफन मिला शव

पीट-पीटकर हत्या : बताया जाता है कि मैनेजर बांसफोर बारात में शामिल होने के बाद अपने ससुराल से घर लौट रहा था. इसी बीच पटेढी बाजार में उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गयी. रिसौरा बगीचा में अपराधी शव को फेंककर भाग गये. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

14 जून को हुई थी प्रदीप कुमार पटेल की हत्या : बता दें कि 14 जून को रिसौरा निवासी मछली व्यवसायी प्रदीप कुमार पटेल की हत्या की गयी थी. उसके शव को तालाब के कीचड़ में गाड़ दिया गया था. मैनेजर बांसफोर मामले में मुख्य अभियुक्त था. कयास लगाया जा रहा है कि उसी मामले में प्रतिशोध में आकर हत्या की गयी है.

''प्रथम दृष्टया मामला प्रतिशोध का ही लग रहा है. हालांकि मैनेजर के परिजन के आने के बाद असली तथ्य पर पहुंचा जा सकता है. पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.''- रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष, महराजगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details