बिहार

bihar

सिवान में जिला पार्षद पति की गुंडई, जमीन पर कब्जे के लिए पूरे परिवार को पीटा, देखें VIDEO

By

Published : Aug 8, 2022, 9:28 PM IST

सिवान में जिला पार्षद पति सैकड़ों लोगों के साथ जमीन मालिक और उसके परिवार के मां-बहन की लाठी डंडे से की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (siwan viral video) में पार्षद पति की गुंडई पर चारों तरफ आलोचना हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

सिवानःबिहार के सिवान जिले में सैकड़ों समर्थकों के साथ कुछ लोग एक ही परिवार के महिला-पुरूष के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी-डंडे के साथ खुले आम पिटाई (Crime In Siwan) करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पिटाई की अगुवाई करने वाल व्यक्ति की पहचान सिवान जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 की पार्षद सैमा सोहैल के पति सोहैल अहमद बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है, जहां एक व्यक्ति के जमीन होकर जबरन रास्ता (Land Dispute In Siwan) बनाने के लिए पार्षद पति की ओर से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पिटाई का पूरा वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

पढ़ें-VIDEO: जमीन विवाद में रणक्षेत्र बना खेत, एक दूसरे पर जमकर चलाई गईं लाठियां

"यह हमलोगों की पुस्तैनी जमीन है. हमलोगों से दबंगई कर के ये लोग जबरन 8 फिट का रास्ता लेना चाहते हैं, जबकि समाजिक तौर पर हमने अपनी निजी जमीन से 3 फिट चौड़ा और 7 फिट लंबा रास्ता दे दिया है."-इमरान पीड़ित, परिवार के सदस्य

घटना में मां-बेटी की हालत गंभीरः मामले के बारे में बताया जा रहा है कि इमरान अली की जमीन है जिसके पीछे कई लोगों का घर है और वो लोग जबरन उसकी निजी जमीन से जबरदस्ती रास्ता लेना चाहते है. नहीं देने पर उसके घरवालों की पिटाई करने लगे. बतादें की सिकंदरपुर की इस घटना में इमरान की मां शाबिदा खातून, बहन सलेहा सिद्दीकी, सोनी सिद्दीकी सहित उसका एक भाई शहंशाह अली गंभीर रूप से घायल हो गए है. मां-बेटी इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इस घटना के बाद इमरान ने जीबी नगर थाने में आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नही कर पाई है.

इन लोगों पर मारपीट का है आरोपः इस वाक्ये में जिन लोगों पर लाठी डंडे से हैवान की तरह पिटाई करने का आरोप लगा है, उनमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या-19 की पार्षद सैमा सोहैल के पति सोहैल अहमद,आमिर खुर्शीद, मुराद आलम व मजीबुल हक उर्फ मुंन्ना का नाम शामिल है. अब देखना यह होगा कि इमरान के परिवार को जीबी नगर थाने की पुलिस न्याय दिला पाती है या नहीं.

पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह गोपालगंज में चली गोली.. बरसे ईंट पत्थर

ABOUT THE AUTHOR

...view details