बिहार

bihar

Siwan News: होमगार्ड के जवान की बेटी को लेकर भागा मामा.. लड़की की मां ने लगाया अपहरण का आरोप

By

Published : May 26, 2023, 10:12 AM IST

सिवान में एक होमगार्ड जवान की पुत्री के अपहरण के 15 दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. इस सिलसिले में जब अपह्रत की मां थाने में पूछने गई तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. जिसके बाद पीड़ित महिला थाने में ही धरने पर बैठ गई. बाद में थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ.

शादी की नीयत से होमगार्ड जवान की पुत्री का अपहरण
शादी की नीयत से होमगार्ड जवान की पुत्री का अपहरण

सिवानः बिहार के सिवान में एक होमगार्ड जवान की पुत्री को मामा द्वारा शादी की नीयत से भगाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर अपह्रत की मां थाने में ही धरने पर बैठी है, लेकिन पुलिस अब तक मामले की जांच में ही जुटी है, घटना के 15 दिन बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंःBanka Love Story: शादी से पहले लड़की घर से भागी, मां ने बेटी के प्रेमी पर लगाया अपहरण का आरोप

शादी की नीयत से लड़की का अपहरणः अपह्रत की मां के अनुसार उसकी पुत्री 8 मई को सुबह में शौच करने गई थी, लेकिन उसके बाद घर पर नहीं पहुंची. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि युवती के मामा ने ही शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है. इसके बाद परिजनों ने 11 तारीख को इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. जिसमे गांव के ही दीपक सिंह एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी समेत अपहरणकर्ता सोनू कुमार सिंह के खिलाफ अपहरण का आरोप है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

"8 तारीख को शौच करने पुत्री गई थी जब वह घर नहीं लौटी तो काफी खोजबीन बाद के बाद 11 तारीख को सिसवन थाना में हमने 3 लोगों के खिलाफ शादी की नियत से अपहरण करने दो लोग जिसने अपहरणकर्ता का साथ दिया उसके नाम से थाने में मामला दर्ज कराया है. आज 15 दिन हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब मैं सिसवन थाने में यह पता करने आई तो इस केस के आईओ एएसआई सुरेंद्र यादव दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग कर भगाने लगे. जो लड़का सोनू कुमार मेरी पुत्री को लेकर भागा है, वह रिश्ते में लड़की का मामा लगता है. पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर मेरी पुत्री को बरामद करें"-पीड़ित महिला

एएसआई पर कार्रवाई की मांगः थाने से माकूल जवाब नहीं मिलने पर लड़की की मां अपने परिवार के साथ थाने में ही धरने पर बैठ गई.वहीं, पूरे मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज हुसैन ने कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर 2 घंटे बाद पीड़ित ने अपना धरना समाप्त किया, वहीं महिला ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर एएसआई पर कार्रवाई करने की मांग भी की. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज हुसैन ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

"आज एएसआई के द्वारा कुछ बोल देने पर अपहृत की मां थाने पर धरने पर बैठ गई थी उसको समझा-बुझाकर भेज दिया गया है. जिस पर आरोप है वह फरार है. प्रेम प्रसंग का मामला है. तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. छापेमारी चल रही है"-कैप्टन शाहनवाज हुसैन, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details