बिहार

bihar

Siwan Crime News: बेखौफ अपराधियों ने सब्जी व्यवसाई को मारी गोली

By

Published : Jul 25, 2021, 2:10 PM IST

सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक सब्जी व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यवसाई को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. सब्जी व्यवसाई सिवान में अपनी दुकान बंद कर घर जफरा जा रहा था. उसी समय अपराधियों ने उसे घेर कर गोली मार दी.

बेखौफ अपराधियों ने सब्जी व्यवसाई को मारी गोली
बेखौफ अपराधियों ने सब्जी व्यवसाई को मारी गोली

सिवान: बिहार के सिवानजिले मेंगोलीबारी(Crime in Siwan) की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामला सिवान जिले के ओरमा गांव (Orma Village) की है जहां अपराधियों ने एक सब्जी व्यवसाई को गोली मार दी. घायल व्यवसाई को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. घायल व्यवसाई का नाम राजू गुप्ता बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-भाजपा नेता का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने मांगें पैसे

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ओरमा गांव के बाईपास पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. स्थानीय लोग युवा व्यवसाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मली हाता गांव के समीप की है. सब्जी व्यवसाई राजू गुप्ता सीवान से दुकान बंद करके अपने घर जफरा जा रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी.

ये भी पढ़ें-Jamui Crime News: जिले के कुख्यात अपराधी की बांका में बदमाशों ने की हत्या

स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोग सब्जी व्यवसाई राजू गुप्ता को सिवान सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. इधर, घटना के बाद सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details