बिहार

bihar

सिवानः लूट के दौरान अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, 3 दिन पहले ही आया था गांव

By

Published : Jul 7, 2022, 7:59 AM IST

सिवान में अपराधी बेखौफ हैं, जो आए दिन आम से लेकर खास लोगों को अपनी गोलियों (firing in siwan) का निशाना बना रहा हैं. एक बार फिर सिवान के देवरिया गांव में एक शख्स को गोली मार दी गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया.

Criminal shot man in siwan
Criminal shot man in siwan

सिवानःबिहार के सिवान में बीती देर रात एक व्यक्ति (Criminal shot man in siwan) को मोबाइल छीनने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया, घटना महराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station) के देवरिया गांव की है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बिहार में इस रेल रूट पर झपटमार गिरोह से रहें सावधान, यकीन न हो तो Video देख लें

मोबाइल छीनने के दौरान मारी गोलीः बताया जाता है कि देवरिया गांव के रहने वाले शरफुद्दीन अंसारी अपने अपने गांव में ही एक स्कूल के पास मोबाइल चला रहे थे, इसी बीच तीन की संख्या में आये अपराधियों ने पहले पता पूछा, जब शरफुद्दीन पता बताने लगे उसी दौरान एक अपराधी ने उनका मोबाइल छीन लिया और बाइक से भागने लगे, तभी शरफुद्दीन ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली सरफुद्दीन के सीने में लगी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. फिलहाल उनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब

3 पहले ही मुंबई से आए थे शरफुद्दीन ः शरफुद्दीन के परिजनों ने बताया कि वह 3 दिन पहले ही मुंबई से घर आए थे, जो मुंबई में रहकर काम करते हैं. घटना के बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया है, वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे महराजगंज एएसआई दिलीप कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details