बिहार

bihar

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन कर मांगे जा रहे रुपये, हेना शहाब ने SP से की जांच की मांग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 5:23 PM IST

सिवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब की जमानत के लिए रुपए की डिमांड की जा रही है. इसके खिलाफ हिना शहाब ने एसपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. उन्होंने लेटर में लिखा है कि उनके बेटे की छवि को धूमिल करने के लिए ये हमारे शत्रुओं की साजिश है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सिवान: ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर पैसे की डिमांड की जा रही है. हिना शहाब ने सिवान एसपी से जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सिवान जेल में बंद हैं. तभी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसने शहाबुद्दीन परिवार समेत तमाम समर्थकों को चौंका दिया है.

ओसामा शहाब की जमानत के लिए पैसे की डिमांड: आपको बता दें कि हिना शहाब ने एक लेटर सिवान एसपी को पोस्ट के माध्यम से भेज कर जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. लेटर में बताया है कि उनके पुत्र ओसामा शहाब की जमानत के लिए कुछ पैसे की फोन पर डिमांड की जा रही है. जिसमें उन्होंने ओसामा शहाब के जीवन को दागदार एवं बदनाम करने एवं उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया है.

हिना शहाब ने एसपी को दिया आवेदन: आपको बता दें कि हिना शहाब ने अपने पुत्र के नाम पर पैसे की डिमांड का आरोप लगाते हुए सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को पत्र भेज कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे शत्रु मेरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल करने एवं मेरे पुत्र ओसामा शहाब के करियर को दागदार करने एवं बदनाम करने के लिए कुछ वर्षों से प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में साजिश रचकर मेरे पुत्र ओसामा शहाब के विरुद्ध झूठे आरोप लगाकर अपने राजनीति पहुंच का फायदा उठाकर उसे जेल में डलवा दिया गया है, ताकि उसका करियर बर्बाद हो जाए.

''दिनांक 8 नवंबर 2023 को किसी व्यक्ति ने शिव शंकर यादव पुत्र स्वर्गीय शक्ति यादव के मोबाइल जिसका नंबर 7415337212 पर उसे फोन कर 45000 रुपए यह कहकर डिमांड की गई कि ओसामा शहाब की जमानत में देना है. आपको बता दें कि जिस नंबर से फोन किया गया है उसका नंबर 9431076531 है.''- हिना शहाब का लेटर

फिलहाल इस पूरे मामले पर उन्होंने आगे लिखा है कि ''हम लोग अपने स्तर से पता लगाने की कोशिश किये हैं, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. इसलिए वह सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को इस पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग आवेदन के माध्यम से की है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details