बिहार

bihar

मनचलों ने युवती के साथ छेड़खानी करने का किया प्रयास, विरोध करने पर भाई को पीटा

By

Published : Dec 28, 2020, 10:55 AM IST

यूपी के रामपुर बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे नौतन थाना क्षेत्र के खाप मिश्रौली गांव की एक युवती के साथ मनचलों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया. विरोध करने पर मनचलों ने युवती के भाई की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में चार लोग शामिल थे. वहीं, पुलिस जांच कर रही है.

छेड़खानी
छेड़खानी

सिवान:नौतन थाना क्षेत्र के खाप मिश्रौली गांव की एक युवती के साथ मनचलों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया. इस दौरान भाई के विरोध करने पर मनचलों ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि यूपी के रामपुर बाजार से खरीदारी कर बहन-भाई अपने घर लौट रहे थे.

मनचलों ने भाई-बहन को पीटा
घायल युवक प्रशांत कुमार तिवारी ने इस घटना को लेकर नौतन थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया. उसका आरोप है कि उतर प्रदेश के रामपुर बाजार से खरीदारी करने के बाद छोटी बहन के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इस क्रम में मिश्रौली महावीर मंदिर के पास गांव के चार मनचलों ने चारों तरफ से घेर लिया और छोटी बहन के साथ छेड़खानी करने लगे.

विरोध करने पर उक्त मनचलों द्वारा जानलेवा हमला कर मुझे और छोटी बहन को जख्मी कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोगों को पहुंचे देख सभी भाग निकले. ग्रामीणों के सहयोग से घायल भाई-बहन को इलाज के लिए नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

मामले में 4 आरोपी
पीड़ित युवक के बयान पर पुलिस ने गांव के ही चार लोग आरोपी बनाया है. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details