बिहार

bihar

सीतामढ़ी में ट्रक और टेंपो की टक्कर में युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर

By

Published : Jan 16, 2022, 2:32 PM IST

सीतामढ़ी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Sitamarhi
Sitamarhi

सीतामढ़ी:सीतामढ़ी के पुनौरा थाना (Sitamarhi Punora Police Station) क्षेत्र के डुमरा-गौशाला मुख्य पथ के मधुबन मस्जिद के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एक ई रिक्शा को टक्कर (road accident in Sitamarhi) मार दी. इस हादसे में ई रिक्शा चालक, एक ही परिवार के माता-पिता और बच्चे समेत पांच लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान रविवार को जख्मी सुबोध कुमार की मौत (Youth dies in Sitamarhi) हो गई.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: आपदा विभाग से 4 लाख रुपए खाते में आते ही मृतक की मां बोली- 'शुक्रिया ईटीवी भारत'

वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि सुबोध साह की पत्नी बबीता देवी, बेटा ओमबाबू और ई रिक्शा चालक वीरेंद्र पटेल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने चालक वीरेंद्र और मृतक सुबोध के बेटे ओमबाबू को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं, बबीता देवी का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.

इधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक के खलासी को दबोच लिया. वहीं उसकी जमकर धुनाई कर दी जिससे वह जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुनौरा थाना उसे हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में इलाज करवा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुबोध पर कर्ज था. उसकी आर्थिक हालत इन दिनों ठीक नहीं थी. वह परिवार के साथ डुमरा के सिमरा स्थित बहन के घर मदद के लिए गया था. वहां से वह कर्ज चुकाने के लिए 50 हजार रुपए लेकर लौट रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: घर से निकलते हैं तो मास्क लगाए रखें, वरना इस तरह पुलिस वाले कराएंगे उठक-बैठक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details