बिहार

bihar

बिहार पंचायत चुनाव: मुखिया प्रत्याशी और उसके पुत्र को ग्रामीणों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा, जमकर की धुनाई

By

Published : Dec 12, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 11:36 AM IST

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Sitamarhi) से पहले ग्रामीणों ने देर रात एक मुखिया प्रत्याशी और उसके पुत्र को पैसा बांटते हुए पकड़ लिया. फिर क्या था, ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों ने जिले के डीएम और एसपी से भी इसकी शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

villagers caught mukhiya candidate
सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव

सीतामढ़ी:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 11वें चरण का मतदान आज हो रहा है. सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले शनिवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्ग पंचायत में ग्रामीणों ने मुखिया प्रत्याशी को पैसा बांटते हुए पकड़ा (Mukhiya Candidate Caught Distributing Money). ग्रामीणों ने मुखिया प्रत्याशी के सहायक अभियंता बेटे को पैसे बांटते हुए ग्रामीणों ने धर लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी.

ये भी पढ़ें:जानिए क्या है OCR Technology और चुनाव में कैसे करता है काम

रुन्नीसैदपुर प्रखंड के गंगवारा बुजुर्ग पंचायत (Gangwara Buzurg Panchayat) में मुखिया प्रत्याशी को पैसे बांटते ग्रामीणों ने धर लिया. वहीं मौके पर मुखिया प्रत्याशी और उसके सहायक अभियंता पुत्र को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. साथ ही मुखिया प्रत्याशी के स्कॉर्पियो को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मुखिया प्रत्याशी के पास से ग्रामीणों ने लाखों रुपए भी बरामद किया. हालांकि मुखिया प्रत्याशी ने इस बात से इनकार कर दिया है.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक मतदान से 7 घंटे पूर्व प्रखंड के गंगवार बुजुर्ग पंचायत से मुखिया प्रत्याशी देवनारायण साह और मुखिया प्रत्याशी के पुत्र सहायक अभियंता अमरनाथ को ग्रामीणों ने पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मोबाइल के जरिए डीएम और एसपी को दिया और ईमेल के जरिए चुनाव आयोग और स्थानीय पुलिस को दी है. अमरनाथ सहायक अभियंता के रूप में जिले के नानपुर प्रखंड में पदस्थापित है. वहीं मुखिया प्रत्याशी के समर्थक के चार भाई को भी ग्रामीणों ने जप्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें:वैशाली में मतगणना के बाद के पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 4 महिला समेत दर्जनभर लोग घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 12, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details