बिहार

bihar

8 वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

By

Published : Nov 22, 2021, 2:14 PM IST

Vigilance

बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए आज शाम प्रचार थम रहा है. इसी बीच सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी : जिले में होने वाले आठवें चरण के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat election) को लेकर 24 नवंबर को मतदाता पंचायत में सरकार बनाने को लेकर अपने मत का प्रयोग करेंगे. आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें -Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान



रीगा और सुप्पी प्रखंड में होना है चुनाव:-24 नवंबर को जिले में होने वाले आठ में चरण के चुनाव में रीगा और सुप्पी प्रखंड में मतदान होना है. भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के जवानों के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश के बाद लगातार शराब कारोबारियों और शराब का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

आने-जाने वालों की ली जा रही है तलाशी:- नेपाल से भारत और भारत से नेपाल जाने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिहाज से तलाशी ली जा रही है. एसएसबी के जवानों के द्वारा बॉर्डर पर बाइक या फोरव्हीलर वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली जा रही है. आपको बता दें कि नेपाल के तराई क्षेत्र के लोग भारत से ही अपने दैनिक उपयोग के सामानों की खरीदारी करते हैं.


यहां यह बताना भी जरूरी है कि बीते दिनों ही बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाने, भारत और नेपाल के अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई है. ऐसे में पंचायत चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर चौकसी बरती जा रही है.

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details