बिहार

bihar

नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बिहार विधान परिषद के उपनेता ने दिव्यांगों के बीच किया ट्राई साइकिल का वितरण

By

Published : Mar 1, 2022, 4:44 PM IST

सीतामढ़ी में बिहार विधान परिषद के उपनेता देवेशचंद्र ठाकुर ने दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया. सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उन्होंने अपने आवास पर वितरण कार्यक्रम रखा था. पढ़ें रिपोर्ट..

सीतामढ़ी में ट्राई साइकिल का वितरण
सीतामढ़ी में ट्राई साइकिल का वितरण

सीतामढ़ीः सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बिहार विधान परिषद के उपनेता देवेशचंद्र ठाकुर ने दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण (Devesh Chandra Thakur Distributed Tricycle) किया. उन्होंने अथंरी कोठी स्थित अपने आवास पर वितरण कार्यक्रम के बीच कहा कि दिव्यांग बच्चे ट्राई साइकिल के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे. इसी को लेकर हर साल की तरह इस साल भी विकास पुरुष नीतीश कुमार के जन्मदिन पर ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Birthday: CM के जन्मदिन पर उनके गांव पहुंचा ETV BHARAT, लोगों ने नीतीश से कही ये बात..

मौके पर बिहार विधान परिषद के उपनेता देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि वह अपने वेतन का सारा पैसा जरूरतमंदों के बीच बांटते हैं. मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. इसीलिए वह विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. देवेश चंद्र ठाकुर मैट्रिक में टॉप करने वाले छात्रों के बीच सरकार के द्वारा मिलने वाली अपनी वेतन को छात्र छात्राओं के बीच प्रोत्साहन के रूप में बांट देते हैं.

मौके पर बिहार विधान परिषद के उपसभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि इस बार के त्रिस्तरीय बिहार विधान परिषद के चुनाव में बिहार के 24 सीट पर एनडीए गठबंधन का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधि भी अब जान चुके हैं कि नीतीश के सरकार में ही विकास होगा. नीतीश के कार्यकाल में पंचायत प्रतिनिधियों को भी विकास के कार्य करने को लेकर दायित्व सरकार ने दिया. मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि अब जनप्रतिनिधि पैसे के बल पर नहीं, विकास के बल पर ही अपना मतदान करेंगे और एनडीए प्रत्याशी को अपना मत देंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details