बिहार

bihar

सीतामढ़ी में डिलीवरी कंपनी के ऑफिस तीन लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Nov 29, 2022, 4:43 PM IST

Sitamarhi Crime News बिहार के सीतामढ़ी में लूट का मामला सामने आया है. जहां एक डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में डिलीवरी कंपनी के ऑफिस तीन लाख की लूट
सीतामढ़ी में डिलीवरी कंपनी के ऑफिस तीन लाख की लूट

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में लूट (looted in Sitamarhi) का मामला सामने आया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले का है. जहां अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहारे डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. बतौर पुलिस सीसीटीवी का फूटेज खंगाला जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंःसीतामढ़ी: अपने थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी को अपराधियों ने लूटा, ATM से उड़ाए 70 हजार रुपए

कर्मियों के साथ मारपीटःडिलीवरी कंपनी के कर्मियों ने बताया कि मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले में जब ऑफिस खुला तब ऑफिस के कर्मी सामानों को मिला रहे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार चार अपराधी ऑफिस में घुस गए. कनपटी पर पिस्टल लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना में 3 लाख रुपए लूटने के बाद अपराधी एलसीडी सहित अन्य सामानों को तोड़ दिया. वही ऑफिस में मौजूद कई कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

"घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details