बिहार

bihar

Watch Video: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, जमीन विवाद में रणभूमि बना खड़का गांव

By

Published : Jul 25, 2023, 4:53 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में मारपीट का वीडियो सामने आया है. जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों ओर से लाठी डंडे की बरसात हो रही है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

सीतामढ़ी में मारपीट का वीडियो

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे जल रहे हैं. इस दौरान दोनों के परिजनों में चीख पुकार मची है. घटना जिले के नानपुर थाना के खड़का गांव की बताई जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ेंःLand Dispute in Jamui: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट का Video Viral


युद्ध का मैदान बना खड़गा गांवः वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे लोगों को स्थानीय छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं है. जिस तरीके से लोग एक दूसरे पर लाठी चला रहे हैं, देखने से लगता है कोई युद्ध का मैदान है. मारपीट की यह तस्वीर देखने के बाद हैरान हो रही है कि लोग किस तरह से एक दूसरे के जान की दुश्मन बने हैं. बताया जा रहा है कि दो भाईयों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. हालांकि पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है.

वायरल वीडियो की जांच में स्थानीय थाने की पुलिस जुट गई है. मामले को लेकर पूछे जाने पर नानपुर थाना अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि उन्हें मारपीट से संबंधित शिकायत नहीं मिली. हालांकि जांच में मारपीट का मामला सामने आया है. संबंधित व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

"वीडियो सामने आया है, लेकिन मारपीट मामले की शिकायत नहीं मिली है. घटना कहां की है, इसकी जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."-राकेश रंजन,थानाध्यक्ष, नानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details