बिहार

bihar

Sitamarhi Crime News: थाने से महज कुछ ही दूरी पर अधिवक्ता से सोने की चेन छीनी

By

Published : May 5, 2023, 5:50 PM IST

सीतामढ़ी में अपराधियों ने अधिवक्ता से सोने की चेन छीन ली. थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश. अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस घंटों बाद मामले की जांच के लिए पहुंची. पढ़ें, पूरी खबर.

Sitamarhi Crime News
Sitamarhi Crime News

सीतामढ़ी में अधिवक्ता से सोने की चेन छीनी.

सीतामढ़ी:बिहार केसीतामढ़ी जिले आपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्नैचिंग का मामला सामने आया. अपराधियों ने एक अधिवक्ता से सोने की चेन और बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए. थाने से महज कुछ ही दूरी पर चेन स्नैचिंग होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi Road Accident: सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी मौत

अधिवक्ता ने पुलिस से की शिकायतः मामले को लेकर सीतामढ़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता संजय वर्मा ने इसकी शिकायत नगर थाने में की है. अधिवक्ता ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि जब वह नगर थाना क्षेत्र के सिंह कॉलोनी से दुकान पर आ रहे थे तो इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. साथ ही हाथ में रखी बाइक की चाबी भी छीन ली. विरोध करने पर अपराधियों ने कमर से निकालकर पिस्तौल तान दी और गोली मारने की धमकी दी.

एक माह में एक दर्जन चेन स्नैचिंग के मामलेः बीते एक माह में करीब एक दर्जन चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. स्थानीय कौशल सिंह ने बताया कि नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर लगातार घटनाएं घट रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. कौशल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. कौशल ने एसपी और विधान परिषद के सभापति से इसकी शिकायत करने की बात कही है.

"लगातार अपराधियों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण इस तरह की घटना घट रही है. इसकी शिकायत बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश ठाकुर और एसपी मनोज कुमार तिवारी से की जाएगी"- कौशल किशोर सिंह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details