बिहार

bihar

'आर्मी नहीं तो मैं भी नहीं', शेखपुरा में सेना नहीं जॉइन कर पाने से निराश छात्र ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 6:57 PM IST

Suicide In Sheikhpura: 'मेरे मरने की वजह कोई लड़की नहीं, न ही मैं किसी के दबाव में मर रहा हूं. मैं कामचोर और निकम्मा हूं, मैं आर्मी नहीं ज्वाइन कर सकता. आर्मी नहीं तो मैं भी नहीं.' यो नोट लिख कर शेखपुरा के छात्र ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह सुसाइड नोट तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

शेखपुरा में छात्र ने की आत्महत्या
शेखपुरा में छात्र ने की आत्महत्या

शेखपुरा: शेखपुरा के एक छात्र के आत्महत्या का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुसाइड नोट में जो बातें लिखी गईं हैं, वो काफी हैरान करने वाली हैं. दरअसल तीन दिन पूर्व नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के पास स्थित अंबेडकर छात्रावास में एक छात्र की संदेहास्पद मौत हो गई थी. मौत के बाद छात्र का सुसाइड नोट मिला है, लेकिन परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है.

छात्र का सुसाइड नोट वायरल: बता दें कि मृतक छात्र जिले के पथरैटा गांव का रहने वाला है, छात्र ने अपने छोड़े सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके मरने की वजह कोई लड़की नहीं है और न ही किसी के दबाव में आकर वो आत्महत्या कर रहा है. बल्कि वह निकम्मा और कामचोर है, इसलिए वह मर रहा है. उसने अपनी मां से उसे माफ करने को कहा है. वहीं उसने ये भी कहा है कि उसके शरीर में इतना दोष है कि वो सेना में भर्ती नहीं हो सकता.

"मेरे मरने की वजह कोई लड़की नहीं, न ही मैं किसी के दबाव में मर रहा हूं. मैं कामचोर और निकम्मेपन के कारण मर रहा हूं. मेरी मां, मुझे माफ कर देना. माफी के लायक तो नहीं हूं, मगर माफ कर देना. मेरा निकम्मापन मेरा पढ़ाई है. मेरे शरीर में इतना दोष है कि मैं आर्मी में नहीं जा सकता. आर्मी नहीं तो मैं भी नहीं रहूंगा."- मृतक छात्र

हर एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिस: यह सुसाइड नोट पुलिस के पास भी पहुंचा, जिसके आधार पर अब पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. लेकिन परिजन मौत को हत्या बता रहे हैं. हालांकि पुलिस को भी प्रथम दृष्टिया यह मामला हत्या का लग रहा था, लेकिन सामने आए सुसाइड नोट से अब यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार: इस पूरी घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि फोरेंसिक टीम के पदाधिकारी द्वारा भी शुरुआती दौर में इसे आत्महत्या बताया गया है. फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट को अगर सच माना जाए तो युवक द्वारा अवसाद में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

पांच छात्र पर हत्या का आरोप: थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने पांच छात्रों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बेटे की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के समय भीड़ से बचाने के लिए पुलिस ने तीन छात्रों को अपनी सुरक्षा में लिया था. लेकिन तीनों के खिलाफ हत्याकांड में शामिल होने जैसा कोई ठोस सबूत अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. इसलिए पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

पढ़ें-Nawada News: प्रेमी ने बात की बंद तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, चौकीदार ने बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details