बिहार

bihar

शिवहर: महिला को डायन बताकर किया बदसलूकी, कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Sep 18, 2022, 8:41 AM IST

महिला को डायन बता कर किया बदसलूकी
महिला को डायन बता कर किया बदसलूकी

शिवहर में महिला को डायन बताकर दुर्वव्यहार करने का मामला सामने आया है. महिला के साथ मारपीट भी की गई है. घटना जिले के मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर:बिहार केशिवहर में महिला को डायन बताकर पिटाईकी गयी है. जिले के भटहां थाना क्षेत्र में एक बच्चे को उसके परिवार वालों ने गांव की महिला के पास दिखाने के लिए लाया. जब महिला ने देखने से मना कर दिया तब उसके बाद महिला को उनलोगों ने महिला को डायन बताकर दुर्व्यवहार किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सात नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:नवादा: भैंसुर और गोतनी ने डायन बताकर महिला को जमकर पीटा, केस दर्ज

महिला के साथ बदसलूकी: दरअसल, मामला जिले के भटहां थाना क्षेत्र की है, जहां महिला ने मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप (Misbehave With Woman In Sheohar) में गांव के सात लोगों को नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर शिकायत की है. महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि संध्या सात बजे मैं अपने घर मे सांझ बत्ती दिखा रही थी उसी समय गांव के एक व्यक्ति अपने पोते के साथ दरवाजे पर आये और बोले कि पोते का तीन दिन से तबीयत खराब है. इसपर तुम अपना हाथ फेर दोगे तब इसका तबीयत ठीक हो जायेगा. उसके बाद मैनें इनलोगों को बताया कि मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं कि मेरे छू देने से यह ठीक हो जायेगा..?

जिसके बाद उनलोगों ने कहा कि तुम डायन हो, तुमने ही मेरे पोते पर नजर डाल दिया है जिससे इसका तबीयत खराब हो गया है. जिसके बाद उक्त व्यक्ति के बुलावे पर लाठी, डंडे समेत कई हथियार से लैस होकर गांव के कई लोग हो गये और मारपीट करने लगे. महिला ने बताया कि लोगों ने उसके बाल को पकड़ा और पटक दिया और घसीटने लगा. महिला मारपीट के बाद 10 हजार नगद और एक लाख रुपये के जेवरात लूट का भी आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:नवादा में डायन का आरोप लगाकर मां बेटी के साथ मारपीट, 11 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा है कि महिला के द्वारा लगाये गये आरोप की जांच होगी. वहीं, महिला के पुत्र के विरुद्ध एक व्यक्ति ने मार-पीट करने, अपहरण और हत्या करने का मामला दर्ज किया था. उसके बाद महिला द्वारा काउंटर केस किया गया है.

'महिला के द्वारा लगाये गये आरोप की जांच होगी. महिला के पुत्र मोहित कुमार के विरुद्ध रजनीश सहनी ने थाने में मार-पीट करने, अपहरण और हत्या करने का मामला दर्ज किया था. उसके बाद महिला द्वारा काउंटर केस किया गया है' -विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष, श्यामपुर भटहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details