बिहार

bihar

शिवहर पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, नेपाली करेंसी के साथ ढाई लाख रुपये जब्त

By

Published : Dec 6, 2021, 10:28 PM IST

शिवहर में जिला पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गांजे के साथ नेपाली करेंसी भी मिली. पिपराही पुलिस ने 1.700 किग्रा गांजा जब्त किया है. 36 हजार रुपए के लगभग नेपाली करेंसी उसके पास थी. पढ़ें रिपोर्ट...

शिवहर पुलिस
शिवहर पुलिस

शिवहरः बिहार के शिवहर जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गांजे (Ganja Smuggling in Sheohar) के साथ नेपाली करेंसी जब्त (Nepali Currency Seized) की है. एसपी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में इसकी प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के पिपराही पुलिस ने गांजा कारोबारी को 1.700 किलोग्राम गांजा, 2 लाख 64 हजार इंडियन रुपए तथा 36 हजार 40 नेपाली करेंसी के साथ महेश सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- liquor ban in bihar : RJD विधायक के बिगड़े बोल, 'मुख्यमंत्री नीतीश पीते हैं गांजा'

'5 दिसंबर की रात्रि में मिली गुप्त सूचना के आलोक में पिपराही थाना अंतर्गत ग्राम बेलवा नरकटिया से महेश सहनी के घर पर छापेमारी की गई. घर के अलमीरा से एक ब्लू रंग का प्लास्टिक में लपेटा हुआ 1.700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. एक सूटकेस में रखा हुआ एक कॉपी, चार डायरी तथा 2,64,000 इंडियन तथा 36,040 नेपाली करेंसी बरामद किया गया है.'-डॉ. संजय भारती, एसपी, शिवहर

पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय भारती ने बताया कि गिरफ्तार महेश सहनी ने गांजा तस्करी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूर्व में भी गांजा तस्करी मामले में वह जेल जा चुका है. वहीं पिपराही थाना में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अमेजन पर गांजा बेचे जाने के खिलाफ CAIT की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मामले में अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details