बिहार

bihar

शिवहर राजस्व कर्मी को डीएम ने किया निलंबित, काम में लापरवाही को लेकर की कार्रवाई

By

Published : Dec 22, 2022, 10:25 PM IST

Sheohar News बिहार के शिवहर डीएम ने एक संविदा पर बहाल राजस्व कर्मी को निलंबित कर दिया. काम में लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है. संविदा समाप्त करते हुए नौकरी से निष्कासित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

शिवहर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता
शिवहर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता

शिवहरः बिहार के शिवहर में राजस्व कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई शिवहर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता (Sheohar DM Mukul Kumar Gupta) ने की. बताया कि दाखिल खारिज वादों को ससमय नहीं करने की शिकायत मिली थी. इसलिए यह कार्रवाई की गई. लापरवाही के मामले में कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन जबाव संतोषप्रद नहीं होने के कारण राजस्व कर्मी का संविदा समाप्त करते हुए निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःCovid Alert: पटना एयरपोर्ट पर सब कुछ 'भगवान भरोसे', नहीं शुरू हुई कोविड टेस्टिंग

जांच में मिली खामियाःडीएम ने बताया कि बसंत जगजीवन व अदौरी पंचायत में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम हुआ था. जिसमें चौधरी को दाखिल खारिज वादों को निपटाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन ससमय नहीं करने की शिकायत डीएम को मिली थी. जिसके आलोक में अपर समाहर्ता शिवहर ने जांच के क्रम में राजस्व कर्मी के प्रति लापरवाही, उदासीनता, कर्तव्यहिंता एवं अनुशासनहीनता सामने आया था. साथ ही वरीय पदाधिकारी ने जांच में सहयोग नहीं करने की शिकायत की थी.

"दाखिल खारिज वादों को निपटाने और वरीय पदाधिकारी की जां में सहयोग नहीं करने के लिए यह कार्रवाई की गई है. राजस्व कर्मी का संविदा समाप्त करते हुए उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है."- मुकुल कुमार गुप्ता, डीएम, शिवहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details