बिहार

bihar

Sheohar Crime: सो रहे दंपति पर चाकू से किए 20 से अधिक वार.. शिवहर में वारदात से सनसनी, पति की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 12:48 PM IST

Murder in Sheohar शिवहर में अपराधियों ने दहशत मचा दी है. यहां अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे दंपति पर चाकू से हमला कर पति को मौत के घाट उतार दिया, वहीं उसकी पत्नी भी बुरी तरह से घायल है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर

शिवहर में अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे पति की हत्या
शिवहर में अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे पति की हत्या

शिवहर:बिहार में अपराधियों द्वारा सरेआम किसी की भी हत्या करना आम बात हो गई है. ऐसा ही एक मामला बिहार के शिवहर से सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर सो रहे दंपति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:शिवहरः 8 महीने के भीतर एक ही परिवार के 4 में से 2 भाइयों की हत्या, पढ़ें नवल सिंह हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

सो रहे दंपति पर चाकू से किए 20 से अधिक वार :घटना देर रात तकरीबन 2 बजे की बताई जा रही है. अपराधियों ने घर में सो रहे एक शख्स पर के शरीर पर 20 से अधिक बार चाकू गोदा. अपराधियों ने उसकी पत्नी को भी नहीं छोड़ा, उसे भी चाकू गोद कर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में निशा को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया.

घटना से इलाके में फैली सनसनी:घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई. इधर मामले की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनिल कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं देर रात घटी इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीण दहशत में है, उन्होंने कहा कि अब घर में भी कोई सुरक्षित नहीं सो सकता है.

5 बहनों में अकेला था चंदन :घटना को लेकरएसपी अनंत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान तरियानी थाना क्षेत्र के छतौना वार्ड नंबर 6 निवासी 28 वर्षीय चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसकी पत्नी निशा कुमारी को भी अपराधियों ने चाकू से घायल कर दिया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. बताया गया कि मृतक की पांच बहनें हैं, भाई में वो अकेला था. उसके मां-बाप भी नहीं है. अब अपराधियों ने इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

"देर रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक की हत्या की गई है. मृतक की पत्नि के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष और वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर शीघ्रगिरफ्तार कर सलाखों के अंदर किया जायेगा."- अनंत कुमार राय, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details