बिहार

bihar

शिवहर: SP के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान,19 गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 8:36 PM IST

एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Shivhar
Shivhar

शिवहर: जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर शराब कारोबारियों और फरार अभियुक्तों के खिलाफ जिला अंतर्गत सभी आठ थाना क्षेत्रों में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह अभियान जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर चलाया गया.

6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा विभिन्न थाना में दर्ज मामले में फरार 13 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया.

जारी रहेगा जांच अभियान- एसपी

इस इस मामले पर एसपी संतोष कुमार ने कहा कि शराब कारोबारी और शराब सेवन करने वालों के खिलाफ जांच अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से 6 को शराब सेवन के मामले में और अन्य 13 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details