बिहार

bihar

महिला को लगी गोली: छपरा पुलिस के निशाने पर था अपराधी, थोड़ी सी चूक और मच गया बवाल

By

Published : Jul 6, 2021, 8:39 PM IST

बिहार के छपरा में पुलिस की गोली से एक महिला घायल हो गई. घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है. पढ़ें पूरी खबर...

chapra
chapra

सारण: बिहार के सारण में पुलिस ( Saran Police ) की गोली से एक महिला घायल हो गई. घायल महिला को सदर अस्पताल ( Chapra Sadar Hospital ) में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल घायल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गौरा ओपी इंचार्ज केडी यादव ( Gaura OP Incharge KD Yadav ) अपनी टीम के साथ एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मझवलियां गांव गए थे. इसी दौरन दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग ( Firing In Chapra ) कर दी गई. इसी के जवाब में केडी यादव ने भी फायरिंग की, जो एक महिला को लग गई. गोली लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलज चल रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:Saran News:छपरा मंडल कारा में छापा, 6 मोबाइल जब्त

वांटेड अपराधी का पीछा कर रही थी पुलिस
बताया जा रहा है कि वांटेड अपराधी राजेश का पीछा गौरा ओपी प्रभारी केडी यादव अपनी टीम के साथ कर रहे थे. भागते हुए अपराधी ने जब पुलिस दल पर फायर किया तो प्रतिउत्तर में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली महिला को लग गई. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है. आरोप है कि पुलिस की गोली से ही महिला घायल हुई है.

इसे भी पढ़ें:छपरा खनुआ नाला पर घंटों चला हंगामा, अतिक्रमण हटाने गई टीम का लोगों ने किया विरोध

मायके आयी थी महिला
जिस महिला को गोली लगी है. उसका नाम शांति देवी बताया जा रहा है. वह अपने भतीजे के बारात में शामिल होने यहां आयी थी. पीड़िता बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौवा की रहने वाली है.

'दूल्हे का परछावन हो रहा था, तभी गौरा ओपी प्रभारी केडी यादव ने फायरिंग कर दी. गोली बुआ को लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने फायरिंग क्यों की, मुझे पता नहीं है.' - पीड़िता के परिजन

सड़क पर उतरे लोग
घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और आगजनी कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने गौरा-बनियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल मौके पर खैरा, जलालपुर, मरहौरा और बनियापुर के साथ अन्य थाने की पुलिस मौजूद है. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस की ओर से बयान नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details